एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। मैच के आखिरी 70 सेकेंड में पाकिस्तान के अब्दुल राणा ने पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार खेल दिखाते हुए गोल दाग दिया।
टीम इंडिया के लिए एकमात्र गोल कार्ति सेल्वम ने किया। पहले क्वार्टर में टीम ने 2 पेनाल्टी कॉर्नर गंवाए, लेकिन तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा कार्ति ने उठाया और 9वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 24 मई को जापान और 26 मई को इंडोनेशिया से खेलेगी।
एशियन चैंपियस ट्रॉफी में भारत ने दी थी पाकिस्तान को मात
इससे पहले 21 दिसंबर 2021 को खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-3 से हराया था। बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टीम ये टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट मानी जा रही है।
𝗧𝗘𝗔𝗠 𝗡𝗘𝗪𝗦 📰
दोनों ने जीते हैं तीन-तीन खिताब
इस टूर्नामेंट के खिताब जीतने के मामले में भारत और पाकिस्तान बराबरी पर हैं। दोनों ने तीन-तीन खिताब जीते हैं। भारत ने 2003, 2007, 2017 के खिताब जीते हैं। जबकि 1982, 1985, 1989*, 1994, 2013 में फाइनल मैच गंवाए हैं। यह भारत-पाकिस्तान के बीच हॉकी का 178वां मुकाबला था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.