भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्तों का असर खेलों पर पड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी। वहीं, पाकिस्तानी टीम आखिरी बार 10 पहले भारत आई थी। पुलवामा हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद संबंध अत्यधिक तनावपूर्ण हैं। केंद्र सरकार भी लगातार कहती रही है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, तब तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है। इसके बावजूद भारतीय बेसबॉल टीम इन दिनों पाकिस्तान में है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 26 जनवरी से 1 फरवरी तक 15वीं पश्चिम एशिया बेसबॉल कप हो रहा है। एम्योचर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एन कृष्णामूर्ति ने बताया, वीजा आदि की औपचारिकता पूरी करके हमारी टीम 27 जनवरी को बाघा पहुंची तो उसे रोक दिया गया। भारतीय सुरक्षाबलों ने कहा कि पाक के साथ किसी भी खेल दौरे की अनुमति नहीं है। इसके बाद फेडरेशन ने केंद्रीय खेल सचिव और खेल मंत्री से संपर्क किया। मंत्री के हस्तक्षेप पर टीम पाकिस्तान जा सकी। कृष्णामूर्ति ने बताया कि हमारी टीम को पाकिस्तान में पूरा सहयोग मिल रहा है। पाक सरकार की ओर से टीम को सही समय पर अनापत्ति प्रमाण-पत्र मिल गया था। पाकिस्तानी बेसबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष फखर शाह ने बताया, एनओसी में देरी से भारतीय टीम तय समय पर नहीं पहुंच सकी। इसके चलते वह फिलिस्तीन के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल सकी।
भारतीय टीम का पाकिस्तान में जोरदार स्वागत
इस टूर्नामेंट में भारत, पाक, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका प्रतिभाग कर रहे हैं। भारतीय कप्तान अंकित जोशी ने बताया, हमारी तैयारी अच्छी थी, पर श्रीलंका के खिलाफ प्लान के मुताबिक नहीं खेल सके। हमने नेपाल को हराया है। हालांकि भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। जोशी ने कहा, भारतीय टीम का पाकिस्तान में जोरदार स्वागत हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.