केरल के छठी कक्षा के स्ट्रडेंट का बैक हील गोल वायरल हो रहा है। दरअसल केरल के अल अनवर स्कूल के स्टूडेंट अंशीद नेपंडीक्कड़ के चेम्ब्रेसेरी में आयोजित अंडर-12 टूर्नामेंट में टॉप फुटबॉल प्लेयर की तरह गोल स्कोर किया। स्टूडेंट ने अपने पांव के पिछले भाग से यानी बैक हील से गोल दागा।
अंशीद ने लेफ्ट विंग से क्रॉस लिया और नेट के पीछे से बैक हील शॉट मार कर गोल दागा।
कोच ने बनाया वीडियो
अंशीद के कोच इमदाद कोट्टापरम्बन ने इस गोल का वीडियो अपने कैमरा में कैद कर लिया। उन्होंने गोलकीपर पीछे से शानदार गोल का वीडियो लिया। कोच के वीडियो डालते ही यह वायरल हो गया। कोच ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "कीपर ने इसे आते नहीं देखा।
ISL ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
गोल का वीडियो ISL यानी इंडियन सुपर लीग के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर आ गया। इसे केरल के शिक्षा मंत्री मंत्री वी शिवनकुट्टी औरपोर्ट मिनिस्टर अहमद देवरकोव ने भी अपने फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया।
फुटबॉल में लुईस सुआरेज बैक हील गोल के लिए फेमस
फुटबॉल जगत में बार्सेलोना और उरुग्वे के पूर्व फुटबॉलर लुईस सुआरेज बैक हील गोल के लिए फेमस है। सुआरेज ने 2019 में स्पैनिश लीग में मलोरका के खिलाफ शानदार बैक हील गोल स्कोर किया था। इस पूरी दुनिया के फुटबॉल पंडित ने सराहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.