स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा को कोरोना की वजह से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्पेनिश लीग द्वारा घोषित आंकड़ों के अनुसार, ला लिगा को महामारी से प्रभावित 2020-21 सीजन में 892 मिलियन यूरो (करीब 7280 करोड़) का घाटा उठाना पड़ा। इस नुकसान के लिए बार्सिलोना सबसे ज्यादा जिम्मेदार रहा। ला लिगा के शुद्ध प्री-टैक्स नुकसान में बार्सिलोना की हिस्सेदारी 56% रही।
कमर्शियल इनकम पर पड़ा कोरोना का प्रभाव
इस सीजन में खाली स्टेडियम में मैच खेले गए, जिससे मैच के दिन होने वाली आय काफी कम हो गई। खिलाड़ियों का ट्रांसफर कम हुआ, मैच के दौरान होने वाले टीवी कार्यक्रम कम हुए, जिससे कमर्शियल इनकम भी कम हुई। इससे भी लीग की कमाई में गिरावट हुई। ला लिगा के क्लबों ने 2020-21 में 3.818 बिलियन यूरो (करीब 31 हजार 135 करोड़) का रेवेन्यू जनरेट किया, जो 2019-20 से सीजन से 24.1% कम रहा। 2020-21 में मैच के दिन की कमाई में 53% और खिलाड़ियों की बिक्री में 52% की गिरावट रही।
खिलाड़ियों के ट्रांसफर कम खर्च का भी पड़ा असर
स्पेनिश क्लबों ने 2020-21 में खिलाड़ियों के ट्रांसफर पर 547 मिलियन यूरो (करीब 4470 करोड़) खर्च किए जबकि पिछले सीजन में 1.533 बिलियन यूरो (करीब 12 हजार 500 करोड़ रुपए) खर्च किए थे। यह 2012 के बाद पहला मौका रहा, जब ला लिगा को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, लीग को उम्मीद है कि अगले दो सीजन में पूरी रिकवरी हो जाएगी। लीग ने एक बयान में कहा, ‘अधिकतर क्लबों की हाई सॉल्वेंसी लीग को इस संकट से उबारने में मदद करेगी। 2021-22 सीजन में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है। हमें भरोसा है कि 2023-24 में चीजें सामान्य हो जाएंगी।’
बार्सिलोना पर 11 हजार करोड़ का कर्ज, ला लिगा का घाटा बढ़ा
क्लब के अध्यक्ष जोसेप मारिया के अक्टूबर 2020 में पद छोड़ने और मेसी के पिछले साल अगस्त में फ्री ट्रांसफर से बार्सिलोना की वित्तीय हालत खराब हो गई, जिससे लीग का नुकसान बढ़ गया। जोसेप के उत्तराधिकारी लापोर्ता ने पिछले साल सितंबर मंे कहा था कि क्लब पर करीब 11 हजार करोड़ रु. का कर्ज है। क्लब की कुल आय का 103% सैलरी देने में खर्च होता है। बार्सिलोना ने प्राइवेट इक्विटी फंड सीवीसी के ला लिगा से डील करने का विरोध किया। सीवीसी के लीग में करीब 16 हजार 330 करोड़ के निवेश की योजना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.