• Hindi News
  • Sports
  • Manika Batra Asian Cup | Manika Batra Asian Table Tennis Semi finals Update

मणिका बत्रा ने रचा इतिहास:एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

बैंकॉक4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय पैडलर मणिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है। 27 साल की मणिका ने एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वे इस टूर्नामेंट में मेडल जीतने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बनी हैं।

शनिवार सुबह ​​​​​​​चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद मणिका ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में जबर्दस्त वापसी की और देश को तमगा दिलाया।

बैंकॉक में खेले गए मुकाबले में मणिका ने वर्ल्ड नंबर-6 और तीन बार की एशियन कप चैंपियन हिना हयात को 4-2 से हराया।

इससे पहले वे सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी सीड जापानी खिलाड़ी मीमा इतो से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार गई थीं।

क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की सु-यू को 4-3 से हराया था
भारतीय स्टार ने एक दिन पहले शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की चेन सु-यू को 4-3 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वे टूर्नामेंट में टॉप-4 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं।

वर्ल्ड नंबर-7 को बाहर का रास्ता दिखाया
वर्ल्ड नंबर-44 मणिका बत्रा ने विमेंस सिंगल्स में कई उलटफेर किए। उन्होंने शुरुआती दौर में वर्ल्ड नंबर-7 चीनी खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को बाहर का रास्ता दिखाया।

मणिका बत्रा देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं।
मणिका बत्रा देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत चुकी हैं।

अब देखिए मणिका का करियर...

खबरें और भी हैं...