• Hindi News
  • Sports
  • Many Players' Parents Are Their Coaches: Tsitsipas' Father Doesn't Even Take Bathroom Breaks, Rude Plays Golf With His Father

विजेता खिलाड़ी बच्चों को टाइटल जीतने में मदद कर रहे:सितसिपास के पिता बाथरूम ब्रेक भी नहीं लेते, रूड पिता के साथ गोल्फ खेलते हैं

मेलबर्न2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ग्रीस के टेनिस खिलाड़ी स्टीफानोस सितसिपास खेल के दौरान कोर्टसाइड बॉक्स में देखते हैं, तो वहां पिता नजर आते हैं। अमेरिका की एलिजाबेथ मेंडेलिक के टीम कोर्टसाइड बॉक्स मंे मां मौजूद रहती हैं। इन दोनों के अलावा कई अन्य टेनिस खिलाड़ी भी हैं, जो अपने पैरेंट्स से कोचिंग लेते हैं। उनके पैरेंट्स भी अपने समय के मशहूर खिलाड़ी रह चुके हैं।

स्टीफानोस सितसिपास | 24 साल के सितसिपास के पिता अपोसतोलोस भी बड़े खिलाड़ी थे। जब वे कोर्टसाइड बैठते हैं तो उनका फोकस बेटे के पूरे मूवमेंट पर होता है। वे उसे प्रोत्साहित करने के लिए चिल्लाते हैं। कभी बाथरूम ब्रेक के लिए भी नहीं उठते।

कैस्पर रूड | दुनिया के नंबर-4 कैस्पर को कोचिंग पिता क्रिस्टियन देते हैं। वे नाॅर्वे के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी थे, लेकिन बेटे ने ही उन्हंे पीछे छोड़ा। पिता-पुत्र को टेनिस कोर्ट के अलावा अक्सर गोल्फ कोर्स पर भी साथ खेलते देखा गया है।

एलिजाबेथ मेंडेलिक | 21 साल की एलिजाबेथ को मां हेना कोचिंग देती थीं। एलिजाबेथ पहले स्कीयर बनना चाहती थीं, लेकिन हेना के कहने पर टेनिस से जुड़ीं। एलिजाबेथ कहती हैं- मां जानती हैं कि हारने पर कैसा महसूस होता है, इसलिए हमेशा मोटिवेट करती हैं।

कुछ पैरेंट्स के दोस्त भी दे रहे बच्चों को ट्रेनिंग
कुछ पूर्व खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की कोचिंग के लिए दोस्त की मदद ली। अमेरिकी खिलाड़ी सेबेस्टियन कोरडा के कोच रादेक स्तेपानेक हैं। चेक रिपब्लिक के स्तेपानेक उनके पिता पीटर कोरडा के अच्छे दोस्त हैं। अमेरिका के बेन शेल्टन को कोचिंग डीन गोल्डफाइन देते हैं, जो एंडी रोडिक के पूर्व कोच हैं। वे बेन के पिता ब्रायन शेल्टन के दोस्त हैं।

खबरें और भी हैं...