• Hindi News
  • Sports
  • Messi Ronaldo Match Golden Ticket Auction Has Gone Up To 22 Crores, The Winner Will Be Able To Meet Both

अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त टीम उतरेगी:मेसी-रोनाल्डो के मैच के गोल्डन टिकट की नीलामी 22 करोड़ तक जा चुकी, विजेता दोनों से मिल सकेगा

रियाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

क्रिस्टियानो रोनाल्डो गुरुवार को सऊदी अरब की धरती पर पहली बार फुटबॉल खेलेंगे। उनके क्लब अल नासर ने लियोनेल मेसी के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के खिलाफ फ्रेंडली मुकाबले के लिए उन्हें कप्तान बनाया है। रियाद की जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन तुर्की अल शेख ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की और रोनाल्डो को कप्तान का आर्मबैंड पहनाते हुए वीडियो भी शेयर किया।

कल्पना से परे इस मुकाबले के लिए अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त इलेवन हाेंगी। दोनों क्लबों के खिलाड़ी एकजुट होकर इस मुकाबले को जीतने के लिए उतरेंगे।’ रियाद में होने वाले इस मुकाबले में रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की फुटबॉल प्रतिद्वंद्विता नजर आएगी। मेसी और रोनाल्डो 2020 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे।

रियाद सीजन कप के गोल्डन टिकट के लिए बोली करीब 4.4 करोड़ रुपए से शुरू हुई, जो मंगलवार को खत्म होगी। सऊदी के एक रियल एस्टेट ग्रुप के जनरल मैनेजर अब तक बोली लगाने वालों में टॉप पर हैं। उन्होंने करीब 22 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। जो भी गोल्डन टिकट जीतेगा, उसे ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होकर तुर्की अल शेख के बगल में बैठने का मौका मिलेगा।

विजेता मैच के बाद होने वाली विनर सेरेमनी में शामिल हो सकेगा और जीतने वाली टीम के ग्रुप फोटो में हिस्सा ले सकेगा। साथ ही खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम मे जा सकेगा। वह रोनाल्डो, मेसी, नेमार, एमबापे से मिल पाएगा और गाला लंच भी अटेंड कर सकेगा।