2 दिन बाद कतर में FIFA वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। उनकी तैयारियों की झलक यहां प्रैक्टिस सेशन में देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को पुर्तगाल ने नाइजीरिया को 4-0 से हराया। वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में पुर्तगाल का पहला ग्रुप मैच 24 नवंबर को घाना से है।
इस बीच, स्पेन और अर्जेंटीना की टीमें दोहा के हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गई। उसके साथ अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी भी थे।
रोनाल्डो का कोच पर बड़ा आरोप, बोले- एरिक ने मुझे भड़काया
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हाग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हाग ने पिछले महीने टॉटनहम के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में मुझे भड़काया था।
टॉक TV ने रोनाल्डो के इंटरव्यू का तीसरा हिस्सा ब्रॉडकॉस्ट किया। इसमें रोनाल्डो ने कहा- 'मुझे लगता है कि यह उसने जानबूझकर किया है। मैं भड़काया हुआ महसूस कर रहा था। मैं उनका सम्मान नहीं करता, क्योंकि वो मेरा सम्मान नहीं करता है।'
मैसी ने 91वां इंटरनेशनल गोल दागा, अर्जेंटीना की UAE पर 5-0 से एकतरफा जीत
अर्जेंटीना की टीम ने 2 दिन पहले बुधवार को प्रैक्टिस मैच में UAE पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में स्टार प्लेयर लियोनल मैसी हॉफ टाइम से पहले चौथा गोल दागा। इस गोल की मदद से मैसी के इंटरनेशनल गोल की संख्या 91 पहुंच गई है। वे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने के मामले में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) से पीछे हैं।
अब फोटोज में देखिए...टीमों का आगमन
वर्ल्ड कप खेलने के लिए शुक्रवार को स्पेन की टीम हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। उससे पहले लियोनल मैसी के साथ अर्जेंटीना की टीम पहुंची थी। पहले देखिए स्पेन की तस्वीरें...
मैसी के साथ पहुंची अर्जेंटीना की टीम...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.