• Hindi News
  • Sports
  • New Zealand VS England Test Latest Video Updates; Jamie Overton, Jonny Bairstow

बेयरस्टो-ओवर्टन ने तोड़ा 62 साल पुराना रिकॉर्ड:दोनों ने इंग्लैंड की ओर से 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की, ओवर्टन शतक से चूके

लीड्सएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जॉनी बेयरस्टो के शतक और जेमी ओवर्टन के साथ उनकी रिकॉर्ड पार्टनरशिप के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जोरदार वापसी की। न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम एक समय 55 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से बेयरस्टो और ओवर्टन ने सातवें विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी टीम को मुकाबले में वापस ला दिया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाए और 31 रन की बढ़त हासिल की। बेयरस्टो ने 157 गेंदों पर 24 चौके की मदद से 162 रन बनाए। ओवर्टन 97 रन बनाकर आउट हुए। कीवी टीम की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट चटकाए। टिम साउदी को तीन सफलता मिली। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन के खेल में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं।

पिछला रिकॉर्ड 197 रन का था
बेयरस्टो और ओवर्टन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सातवें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की है। इन दोनों ने जिम पार्क और माइक स्मिथ के 62 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। पार्क और स्मिथ ने 1960 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में सातवें विकेट के लिए 197 रन की साझेदारी की थी।

ओवरटन (89*) ने डेब्यू मैच में फिफ्टी जमाई।
ओवरटन (89*) ने डेब्यू मैच में फिफ्टी जमाई।

बेयरस्टो 5 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 24वें इंग्लिश बैटर
शतकीय पारी की मदद से जॉनी बेयरस्टो के टेस्ट में 5 हजार रन पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 24वें खिलाड़ी बने हैं।

मिचेल ने 92 साल बाद दोहराया सर ब्रैडमैन का कारनामा
मुकाबले के तीसरे दिन डेरिल मिचेल (109) ने न्यूजीलैंड के लिए शतक जमाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लिश पिचों पर लगातार तीन शतक जड़े हैं। वे ऐसा करने वाले इस सदी के पहले विजिटर बैटर हैं।

यह कारनामा सर डॉन ब्रैंडमैन ने 1930 में किया था। ब्रैंडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट सीरीज में लगातार तीन शतक जड़े थे।

मिचेल की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन का स्कोर बनाया है। टॉम ब्लंडेल (55) ने करियर की छठी हाफ सेंचुरी जमाई। इसके बाद वे ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उनका विकेट पॉट्स ने लिया।

लीच ने चटकाए पांच विकेट
इंग्लैंड की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने 5 विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट हासिल किए। मैथ्यू पॉट्स और जेमी ओवर्टन ने 1-1 विकेट लिया।

पहले दो टेस्ट मैच में जीत हासिल कर मेजबान इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।