पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर-4 रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीत लिया। यह उनका रिकॉर्ड 9वां खिताब है। इससे पहले वे 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 और 2020 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं। जोकोविच ने मेदवेदेव को मेन्स सिंगल्स के फाइनल में लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-0 से हरा दिया।
जोकोविच का यह कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा 5 विम्बलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। वे जल्द ही रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा हफ्ते (310) नंबर-1 रहने के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। जोकोविच अब तक 307 हफ्ते नंबर-1 रहते गुजार चुके हैं।
मेदवेदेव ने नहीं दी कोई चुनौती
पिछले कुछ राउंड से शानदार फॉर्म में चल रहे मेदवेदेव कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने ग्रीस के वर्ल्ड नंबर-5 स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-2, 7-5 से हराया था। वहीं, क्वार्टरफाइनल में मेदवेदेव ने रूस के ही आंद्र रुबलेव को 7,5, 6-3, 6-2 से हराया था।
17 में से 9 बार टूर्नामेंट जीत चुके हैं वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच
जोकोविच ने अब तक कुल 17 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट खेला है। जिसमें से वे सबसे ज्यादा बार चैम्पियन बने हैं। इसके बाद रोजर फेडरर और रॉय इमरसन ने 6-6 बार और आंद्रे अगासी, जैक क्रोफॉर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार यह खिताब अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने 90% मैच जीते
जोकोविच का इस ग्रैंड स्लैम में 90% विनिंग रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 83 मैच खेले हैं। इसमें से 75 में उन्हें जीत और 8 मैच में हार मिली है। उन्हें आखिरी बार 2018 में एच चुंग के हाथों लगातार सेटों में हार मिली थी।
जोकोविच ने लगातार तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता
फेडरर, नडाल और मरे के खिलाफ जोकोविच का शानदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने फेडरर, नडाल और मरे के खिलाफ14 साल से कोई मैच नहीं हारा है। आखिरी बार फेडरर ने 2007 में राउंड-4 मुकाबले में जोकोविच को हराया था। तब जोकोविच 19 साल के थे और फेडरर नंबर-1 खिलाड़ी थे।
जोकोविच तोड़ देंगे फेडरर का रिकॉर्ड
वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच अगले महीने फेडरर के सबसे ज्यादा हफ्ते पहली पोजिशन पर रहने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। फेडरर टेनिस करियर में कुल 310 हफ्ते नंबर-1 रहे। वहीं, जोकोविच को नंबर-1 रहते 307 हफ्ते हो चुके हैं। 8 मार्च, 2021 को वे 311 हफ्ते नंबर-1 रहते शुरू करेंगे। साथ ही ATP रैंकिंग को भी फ्रीज कर दिया गया है। इसका मतलब किसी भी खिलाड़ी के जीतने हारने से जोकोविच की रेटिंग और रैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सिर्फ नडाल ही जोकोविच को रिकॉर्ड तोड़ने से रोक सकते थे
नडाल के पास जोकोविच को फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ने से रोकने का मौका था। अगर नडाल ATP कप, ऑस्ट्रेलियन ओपन और रोटरडैम ओपन जीत जाते, तो वे ATP रैंकिंग में जोकोविच को पीछे छोड़ सकते थे। हालांकि, नडाल ने चोट की वजह से ATP कप से नाम वापस ले लिया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में सितसिपास के हाथों उन्हें हार मिली।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.