पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश में अनलॉक-1 के बाद खेल और खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी हो गई है। कुछ खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लेकिन, टूर्नामेंट का आयोजन शुरू नहीं हुआ है। अगर इवेंट शुरू होते हैं तो इसकी उम्मीद कम ही है कि फैंस को स्टेडियम में एंट्री मिले। ऐसे में क्रिकेट के सुपर फैन सुधीर गौतम और हॉकी के फैन ग्रुप वन टीम-वन ड्रीम की इस पर राय...
मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए जाना चाहते हैं सुधीर
सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन सुधीर कुमार गौतम बिहार में अपने गांव दामोदरपुर (मुजफ्फरपुर) में हैं। उन्होंने बताया, ‘क्रिकेट मैच जल्द शुरू हो सकते हैं। लेकिन दर्शकों को एंट्री मिलनी मुश्किल लग रही है। ऐसे में हम जैसे सुपर फैंस को भी एंट्री नहीं मिलेगी तो सचिन सर से संपर्क कर अनुमति के लिए मदद मांगेंगे, ताकि बिना दर्शकों के खेलने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा सकें। मैं बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करूंगा।’
600 मैच में तिरंगा लहरा चुके हैं सुधीर
सुधीर 600 मैच में तिरंगा लहरा चुके हैं। इसमें 372 वनडे, 72 टेस्ट, 74 टी20, 79 आईपीएल और चैंपियंस लीग, 3 रणजी मैच हैं। उन्होंने कहा, ‘हर साल मुजफ्फरपुर से सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और हरभजन सिंह के लिए लीची भेजते थे। लेकिन इस बार नहीं भेज पाए।’
पिछले हफ्ते सुधीर का क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हुआ
सुधीर भारत और द. अफ्रीका का मैच देखने के लिए 12 मार्च को धर्मशाला गए थे। बारिश के कारण मैच नहीं हुआ। वे दिल्ली वापस चले गए। इसके बाद वे लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए। सुधीर डेढ़ महीने दिल्ली में फंसे रहे। वे मई में बाइक से मुजफ्फरपुर पहुंचे। इसके बाद 21 दिन क्वारैंटाइन रहे। पिछले हफ्ते ही उनका क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हुआ है।
हॉकी इंडिया मैच के लाइव टेलीकास्ट के लिए बाध्य होगी, लेकिन स्टेडियम जैसा माहौल नहीं दिखेगा
भारतीय हॉकी टीम कहीं भी खेल रही हाे, एक ग्रुप ऐसा है जो टीम का हौसला बढ़ाने के लिए हमेशा मौजूद रहता है। ये ग्रुप 'वन टीम वन ड्रीम' है। इसके 80 से ज्यादा फैंस के लिए जिंदगी का मतलब हॉकी है। ग्रुप के फाउंडर मेंबर राजा नामधारी ने कहा, ‘स्टेडियम में अगर फैंस की एंट्री बैन की जाती है तो हॉकी इंडिया मैच के लाइव टेलीकास्ट के लिए बाध्य होगी। टीवी, यूट्यूब आदि पर टेलीकास्ट होगा।
लेकिन, इस तरह सेे मैच देखना स्टेडियम में बैठकर मैच देखने के एक्साइटमेंट और जुनून का मुकाबला नहीं कर सकता। अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ी घरेलू दर्शकों का सपोर्ट खो देंगे और खेल फैंस के लिए बोरिंग हो जाएगा। वे बेहद निराश होंगे।’
ग्रुप में बलदेव सिंह कलसी हैं जो सबसे ज्यादा बार टीम के साथ रहे
यह ग्रुप टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयारी पूरी कर चुका था। होटल बुक थे। लेकिन अब इन फैंस को इंतजार करना होगा। सभी फैंस जूम और वाट्सऐप के जरिए एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं। राजा ने कहा, ‘हमारे ग्रुप में बलदेव सिंह कलसी हैं जो सबसे ज्यादा बार टीम के साथ रहे हैं। वे ब्रिटिश एयरवेज से बतौर इंजीनियर रिटायर हैं। वे 1972 समर ओलिंपिक के बाद से लगातार ओलिंपिक देखने जा रहे हैं।’
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.