• Hindi News
  • Sports
  • Pakistan South Africa World Cup LIVE Score Updates; Mohammad Rizwan Babar Azam Shan Masood | PAK VS SA Playing 11

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया:सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी कायम, शादाब का ऑलराउंड परफॉर्मेंस

स्पोर्ट्स डेस्क5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शादाब खान ने 2 विकेट झटके हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए। बाबर और रिजवान के फ्लॉप होने के बाद शादाब खान ने 22 बॉल में 52 रन की पारी खेली। इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए। इफ्तिखार अहमद ने 35 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट एनरिक नोर्त्या ने लिए।

जवाब में साउथ अफ्रीका ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे। इस दौरान बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। खेल जब फिर शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 14 ओवर में 142 रन का टारगेट मिला। अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान अभी भी पहुंच सकता है सेमीफाइनल में...
पाकिस्तान का अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश से है। पाकिस्तान की टीम यह मैच भी जीत लेती है तो उसके 6 पॉइंट्स हो जाएंगे। यह तो रही बात उस जीत की जो पाकिस्तान को अब भी चाहिए। अब उस चमत्कार की बात कर लेते हैं, जो अगर नहीं हुआ तो पाकिस्तान टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच सकती। यह चमत्कार दो में से किसी एक मैच में भी हुआ तो बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

ये दो मैच साउथ अफ्रीका V/S नीदरलैंड और भारत V/S जिम्बाब्वे हैं। अगर साउथ अफ्रीका या भारत में से एक भी टीम अपना आखिरी मैच हारती है तो बांग्लादेश पर विजय हासिल करने की स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

मैच से जुड़े फोटोज आप नीचे देख सकते हैं...

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वेन पार्नेल ने 4 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड कर दिया।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वेन पार्नेल ने 4 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड कर दिया।
फखर जमान की जगह प्लेइंग इलेवन में आए मोहम्मद हारिस 11 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए। एनरिक नोर्त्या ने उन्हें LBW आउट किया।
फखर जमान की जगह प्लेइंग इलेवन में आए मोहम्मद हारिस 11 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए। एनरिक नोर्त्या ने उन्हें LBW आउट किया।
मोहम्मद रिजवान वर्ल्ड कप के 4 मैच में 71 रन बना पाए हैं। इनका बेस्ट स्कोर 49 है। ये स्कोर नीदरलैंड के खिलाफ आया था।
मोहम्मद रिजवान वर्ल्ड कप के 4 मैच में 71 रन बना पाए हैं। इनका बेस्ट स्कोर 49 है। ये स्कोर नीदरलैंड के खिलाफ आया था।

ये थीं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।

पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में एक और साउथ अफ्रीका ने 2 बदलाव किए
पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया था। चोटिल फखर जमान की जगह मोहम्मद हारिस को टीम में लिया गया। साउथ अफ्रीका ने दो बदलाव किए। चोटिल डेविड मिलर की जगह हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज की जगह तबरेज शम्सी टीम में आए।

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। 12 पाकिस्तान और 10 साउथ अफ्रीका ने जीते हैं।

जानिए दोनों टीमों का फुल स्क्वाड