• Hindi News
  • Sports
  • PV Sindhu, Ravi Dahiya To Bajrang Punia:Commonwealth Games India Gold Medal Contenders

आज होगा कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज:जानिए उन 8 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत को दिला सकते हैं गोल्ड

बर्मिंघम8 महीने पहलेलेखक: कृष्ण कुमार पांडेय
  • कॉपी लिंक

22वें कॉमनवेल्थ गेम्स गुरुवार से बर्मिंघम में शुरू हो रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी रात 11.30 बजे से होगी। गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं। इन गेम्स के जरिए भारतीय खिलाड़ी 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक की तैयारी शुरू कर देंगे।

ऐसे में आइए आपको ग्राफिक्स की मदद से उन टॉप 8 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनसे गोल्ड जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा है...

1. पीवी सिंधु

2. मीराबाई चानू

3. मणिका बत्रा

4. बजरंग पूनिया

5. विनेश फोगाट

6. अमित पंघाल

7. लक्ष्य सेन

8. निखत जरीन