• Hindi News
  • Sports
  • Rahul Dravid Rohit Sharma | Press Conference Ahead India Vs New Zealand 2021 T20 Series

नए कोच-कप्तान का फ्यूचर प्लान:रोहित ने कहा- टीम इंडिया की कप्तानी छोड़कर भी कोहली बेहद अहम, वर्कलोड मैनेजमेंट भी जरूरी

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 17 नवंबर से होने वाला है। इससे पहले टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना फ्यूचर प्लान बताया। दोनों ने सीरीज को लेकर क्या-क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।

वर्क लोड को मैनेज करना होगा
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हमें वर्क लोड को मैनेज करना होगा। पिछले 6 महीने से लगातार खिलाड़ी खेल रहे हैं। फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी इसे लागू करना होगा। प्लेयर की मानसिक और शारीरिक क्षमता का इसमें ध्यान रखना होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'नए खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी इस सीरीज में अच्छा करेंगे। मैं खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। हमारे पास बेहद संतुलित टीम है।'

कोचिंग को लेकर राहुल ने क्या कहा?
'हर बार कोचिंग का तरीका अलग होता है, कुछ चीजें भले ही समान रहती हों, लेकिन हर चीज जो अंडर-19 में की है, वो यहां पर नहीं हो पाएगी। पहले खिलाड़ियों को समझेंगे, तभी खिलाड़ियों से बेहतर निकाल पाएंगे।'

विराट को लेकर रोहित का बड़ा बयान
टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'सारे लड़के मशीन नहीं हैं कि लगातार मैदान पर आएं। फ्रेशनेस जरूरी है। हमने इस सीरीज में काफी प्लेयर्स को रेस्ट दिया है। आगे जो क्रिकेट आ रहा है, उसमें सभी को मजबूत मानसिक स्थिति में रखने के लिए रेस्ट देना जरूरी है।'

विराट पर सवाल हुआ तो रोहित शर्मा ने कहा, 'ये बेहद साधारण है। जो अब तक वो टीम के लिए करते आए हैं और आगे भी उनका यही रोल रहेगा। वे टीम के इम्पॉर्टेंट प्लेयर हैं। हर गेम में लोगों का रोल अलग होता है। हर कोई इसके लिए तैयार है। विराट के अनुभव और उनकी बल्लेबाजी के चलते वे जब भी लौटेंगे, टीम को मजबूत करेंगे।'