भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया में लगातार बदल रहे कप्तानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविवार को उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने आठ महीने में टीम इंडिया के 6 कप्तानों के बदलने की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन कोरोना के कारण हमें ग्रुप के अंदर ज्यादा कप्तान तैयार करने का मौका मिला है। यह चुनौतीपूर्ण भी था, लेकिन हम ज्यादा मैच खेल रहे हैं, यह उसकी वजह से हुआ है।'
बता दें कि टीम ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या (आयरलैंड में टीम की अगुआई को तैयार) को कप्तान बनाया है।
ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाज वह मध्यक्रम का हिस्सा रहेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत का बल्ला पूरी सीरीज खामोश रहा। उनके फॉर्म और कप्तानी पर कोच द्रविड़ ने कहा कि जब आप खिलाड़ियों से बीच के ओवर में अधिक अटैकिंग क्रिकेट खेलने और खेल को अलग स्तर पर ले जाने के लिए कहते हैं, तो कई बार एक दो मैच के आधार पर निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है।
मुझे लगता है कि उनका IPL शानदार गया है, उनका औसत भले ही अच्छा ना हो, मगर उनका स्ट्राइक रेट कमाल का है। वह अपने खेल को ऊपर की ओर ले जाना चाहते हैं जहां वह तीन साल पहले थे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भी वही काम करें। इस प्रक्रिया में उनके कुछ मैच खराब जा सकते हैं। पर वे हमारे बैटिंग लाइन-अप का अभिन्न अंग रहेंगे।
हमें पता है उनके पास क्या करने की ताकत है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बीच के ओवर में वो हमारे लिए काफी अहम हैं। उन्होंने हमारे लिए कई अच्छी पारियां खेली हैं, वह खुद भी और बड़ी पारियां खेलना चाहते हैं। हमारे लिए वह निश्चित रूप से अगले कुछ महीनों में हमारी योजनाओं का एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं।'
अफ्रीका में मिली हार से हमने बहुत कुछ सीखा
साउथ अफ्रीका में मिली वनडे और टेस्ट सीरीज की हार पर राहुल द्रविड़ ने कहा- 'यह निराशाजनक था। इसलिए टीम हर पहलू में बेहतर होने की कोशिश में जुटी है। हमने बहुत कुछ सीखा है।'
IPL से टीम इंडिया को क्या फायदा हुआ द्रविड़ ने बताया
द्रविड़ ने आगे कहा- ‘हम वनडे और टी-20 क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं, इन फॉर्मेट में टीम इंडिया का जज्बा झलकता है। IPL के दौरान शानदार तेज गेंदबाजों को देखना शानदार था, खासकर कुछ गेंदबाज काफी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं।
उन युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए अपना कौशल दिखाने का मौका मिला और कई प्लेयर्स ने अच्छा किया जो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा संकेत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.