भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी 15वीं डेब्यू एनिवर्सरी के मौके पर 35 साल के इस क्रिकेटर ने भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट में अपने फैंस के साथ अपने इमोशन शेयर किए हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में हिटमैन ने लिखा- 'मेरी पसंदीदा जर्सी में 15 साल।'
पढ़िए क्या लिखा भारतीय कप्तान ने...
भारतीय कप्तान ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'आज मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। 23 जून को ही मैंने भारत के लिए डेब्यू किया था। क्या कमाल की यात्रा रही है, जिसे मैं अपनी जिंदगी में हमेशा संजोकर रखूंगा। मैं हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देता हूं जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं। खासतौर पर उन लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे अच्छा खिलाड़ी बनने में मदद की। क्रिकेट के सभी दीवानों, प्रशंसकों और क्रिटिक्स (आलोचकों) को भी मुझे प्यार देने और समर्थन करने के लिए धन्यवाद।'
इंग्लैंड दौरे पर है टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर गई है। टीम को वहां एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं। आज से चार दिनों का वार्मअप मैच भी शुरू हो गया है। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 264 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह वनडे इंटरनेशनल में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.