• Hindi News
  • Sports
  • Ronaldo Messi Clash In The Match Between Al Nassr Al Hilal Joint Team And PSG

15 साल की फुटबॉल राइवलरी का अंत:अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त टीम और पीएसजी के मैच में रोनाल्डो-मेसी भिड़े

रियाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अल फहद स्टेडियम में 68 हजार से ज्यादा फैंस थे - Dainik Bhaskar
अल फहद स्टेडियम में 68 हजार से ज्यादा फैंस थे

फुटबॉल के दो लीजेंड्स के बीच 15 साल पहले प्रतिद्वंदिता शुरू हुई थी। गुरुवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की राइवलरी का एक और अल फहद स्टेडियम में 68 हजार फैंस की मौजूदगी में खेला गया। सऊदी अरब के क्लब अल नासर-अल हिलाल की संयुक्त टीम, जिसके कप्तान रोनाल्डो थे और मेसी के क्लब पीएसजी के बीच फ्रेंडली मुकाबला खेला गया। फुटबॉल के जानकार इस मुकाबले को रोनाल्डो-मेसी की आखिरी भिड़ंत कह रहे हैं।

23 अप्रैल 2008 को जब दोनों पहली बार आमने-सामने थे, तब दोनों को फुटबॉल जगत का उभरता सितारा माना जा रहा था। दोनों के बीच पहला मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा था। बार्सिलोना के मेसी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के रोनाल्डो कोई प्रभावत डालने में असफल रहे थे। दशकों से चली आ रही राइवलरी में मेसी ने 16 और रोनाल्डो ने 9 मुकाबले जीते हैं। 9 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस राइवलरी में पहला गोल मेसी ने किया। ये गोल चैम्पियंस लीग के फाइनल में किया था, जिसकी बदौलत बार्सिलोना जीता था। रोनाल्डो ने अपना पहला गोल साल 2011 में रियल से खेलते हुए किया था।

रोनाल्डो और मेसी ने आपस में खेले हैं 36 मुकाबले, मेसी ने ज्यादा गोल किए
मेसी और रोनाल्डो ने एक दूसरे के खिलाफ कुल 36 मैच खेले हैं। इस दौरान मेसी ने 22 गोल किए जबकि रोनाल्डो ने 21। बार्सिलोना के साथ खेलते हुए मेसी ने 4 बार यूएफा कप अपने नाम किया। रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के साथ 4 बार यूएफा कप जीता। साथ ही एक बार मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खेलते हुए उन्होंने ये टाइटल जीता। रोनाल्डो चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा 140 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। मेसी इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 129 गोल किए हैं। मेसी ने बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए 4 साल लगातार फुटबॉल का सबसे बड़ा खिताब बैलेन डि'ओर अपने नाम किया। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

मेसी हैं दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी
फोर्ब्स के अनुसार मेसी 1080 करोड़ रुपए के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी ऑफ फील्ड कमाई 447 करोड़ रुपए है। मेसी दुनिया के बड़े ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। एडिडास, पेप्सी और गेटोरेड के वे ब्रांड एम्बेसडर है। दूसरी ओर, रोनाल्डो फोर्ब्स की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और वे सबसे ज्यादा कमाने वाले दूसरे फुटबॉलर हैं। रोनाल्डो सालाना 935 करोड़ की कमाई करते हैं। 488 करोड़ रुपए ऑन फील्ड और 447 करोड़ ऑफ फील्ड कमाई है। रोनाल्डो नाइकी और कोका कोला जैसी कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इस साल रोनाल्डो अल नासर में 1761 करोड़ रुपए की फीस के साथ गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है।