• Hindi News
  • Sports
  • Sania Mirza Rohan Bopanna | Australian Open Mixed Doubles Quarterfinals Update

सानिया-बोपन्ना की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में:ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल में बेहर-निनोमिया को 6-4 7-6 से हराया, अब जेलेना-डेविड से मुकाबला

मेलबर्न2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आखिरी ग्रैंड स्लैम खेली रहीं भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की मिक्स्ड कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने उरुग्वे के एरियल बेहर और माकोटो निनोमिया की जोड़ी 6-4 7-6 से हराया।

एक घंटे 17 मिनट चले इस मुकाबले के पहले सेट में भारतीय हावी रहे। उसके बाद उरुग्वे-जापानी जोड़ी ने कमाल की चुनौती पेश की, हालांकि यह जोड़ी मुकाबले को आखिरी सेट तक नहीं ले सकी।

मंगलवार को भारतीय जोड़ी का सामना लातवियाई की जेलेना ओस्टापेंको और स्पेन के डेविड वेगा हर्नांडेज की जोड़ी से होगा।

बोपन्ना-मिर्जा ने 6 साल पहले 2017 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। साल के पहले ग्रैंड स्लैम की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिर्जा महेश भूपति के साथ 2009 में चैंपियन बनी थीं।

अब मैच रिपोर्ट...

मिर्जा-बोपन्ना ने पहला सेट आसानी से जीता
भारतीय जोड़ी ने राउंड ऑफ 16 के इस मुकाबले का पहला सेट आसानी से जीत लिया। इसका स्कोर 6-4 रहा। दूसरे सेट में उरुग्वे-जापानी जोड़ी ने मिर्जा-बोपन्ना को जबर्दस्त चुनौती दी। मुकाबला टाइब्रेकर तक गया, हालांकि जीत भारतीयों के पक्ष में रही। इसका स्कोर 7(11)-6 (9) रहा।

मिर्जा-बोपन्ना की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत हासिल की।
मिर्जा-बोपन्ना की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत हासिल की।

फोरलिस-सैविल को हराया
रियो ओलिंपिक की सेमीफाइनलिस्ट भारतीय जोड़ी ने दो दिन पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री प्राप्त ऑस्ट्रेलिया की जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को एक घंटे 14 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया था।

विमेंस डबल्स में 2 घंटे में हारीं मिर्जा
साल के पहले ग्रैंड स्लैम के 7वें दिन भारतीय स्टार सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार एना डानिलिना के साथ दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हुई। भारत-कजाख की 8वीं सीड जोड़ी को बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक और यूक्रेन की एनहेलिना कलिनिना की गैरवरीय जोड़ी ने 4-6, 6-4, 2-6 से हराया। यह मुकाबला करीब 2 घंटे तक चला।

सानिया मिर्जा और एना डेनिलिना ने डालमा गल्फी और बर्नार्डा पेरा की हंगरी-अमेरिकी जोड़ी को हराकर महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया था।