पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भारत के शूटिंग कोच संजय चक्रवर्ता का शनिवार रात को निधन हो गया। वे 79 साल के थे। उन्होंने देश को ओलिंपिक मेडलिस्ट गगन नारंग और अंजली भागवत जैसे कुछ शानदार शूटर्स दिए। संजय को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
NRAI ने संजय के निधन पर दुख जताया
संजय ने 4 दशक के करियर में कई शूटर्स को उनका करियर बनाने में मदद की। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने उनके निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा, वे संजय सर के नाम से मशहूर थे। संजय की काफी समय से तबियत खराब थी। उन्होंने देश को कई शूटर्स दिए। इनमें से कई अभी राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी है। इंटरनेशनल मेडल जीत चुके कई खिलाड़ियों को उन्होंने ट्रेनिंग दी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
जॉयदीप कर्माकर ने भी दी श्रद्धांजलि
संजय की निधन की खबर सबसे पहले ओलिंपियन जॉयदीप कर्माकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, भारी दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि द्रोणाचार्य अवॉर्डी शूटिंग कोच और मेंटर संजय चक्रवर्ती सर का मुंबई में निधन हो गया। हमने एक महान इंसान को खो दिया।
With heavy heart, conveying the sad news of demise of Dronacharya Awardee Shooting coach and mentor Sri Sanjay Chakraverty Sir in Mumbai a few Hours ago. My heartfelt condolences 🙏🏼we have lost a great soul. @Media_SAI @KirenRijiju @IndiaSports @CMOMaharashtra @RaninderSingh pic.twitter.com/PPzrK9BEvv
— Joydeep Karmakar OLY (@Joydeep709) April 3, 2021
संजय सर वास्तव में द्रोणाचार्य थे: सुमा शिरुर
ओलिंपियन और मौजूदा इंडियन राइफल टीम की परफॉर्मेंस कोच सुमा शिरुर ने भी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने लिखा, मुझे एक वास्तव के द्रोणाचार्य को खोने का बहुत दुख है। उन्होंने एक नहीं, बल्कि मुझे मिलाकर कई अर्जुन बनाए और कभी गुरु दक्षिणा की मांग नहीं की। भारतीय शूटिंग ने अपने अग्रणी दल में से एक को खो दिया है।
The grief of losing a real Dronacharya in Sanjay Sir.
— Suma Shirur OLY (@SumaShirur) April 3, 2021
Our modern day Dronacharya who created not just one but many Arjunas (including me) and never asked for a Guru Dakshina!
Indian Shooting has lost one of its pioneering doyens. pic.twitter.com/dRdXtenjfn
पॉजिटिव- आपकी मेहनत और परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है। कोई शुभ समाचार मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। नेगेटिव- परंतु सफलता पा...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.