• Hindi News
  • Sports
  • Teams Of Neymar And Messi In The Same Half Of The Draw, Know The Complete Equation

क्या ब्राजील-अर्जेंटीना में हो सकता है सेमीफाइनल:नेमार और मेसी की टीमें ड्रॉ के एक ही हाफ में, जानिए पूरा समीकरण

स्पोर्ट्स डेस्क4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 14 दिसंबर को 5 बार के चैंपियन ब्राजील और 2 बार के चैंपियन अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके लिए ब्राजील को अगले 2 और अर्जेंटीना को एक नॉकआउट मुकाबला जीतना होगा।

अर्जेंटीना का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को नीदरलैंड से होगा। वहीं, ब्राजील की टीम 6 दिसंबर को साउथ कोरिया के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। इस खबर में हम आगे जानेंगे कि लैटिन अमेरिका की इन दो दिग्गज टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच पॉसिबल होने के लिए अभी क्या-क्या होना बाकी है। साथ ही हम इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के अब तक के सफर और टूर्नामेंट के इतिहास में इनके हेड टु हेड के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।

सबसे पहले ग्राफिक्स में देखें प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज में कौन सी 16 टीमें भिड़ रही हैं...

ब्राजील कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में?
ब्राजील की टीम 6 दिसंबर को रात 12.30 बजे स्विटजरलैंड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी। अगर वह जीती तो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। 9 दिसंबर को रात 8.30 बजे क्वार्टर फाइनल होगा। जहां उसका सामना जापान और क्रोएशिया के बीच मैच की विजेता टीम से होगा।

अगर ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल भी जीत गई तो वह 14 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आगे अर्जेंटीना का रास्ता देखेंगे उससे पहले इस वर्ल्ड कप में ब्राजील के सफर पर एक नजर डाल लीजिए...

अर्जेंटीना कैसे खेलेगा सेमीफाइनल?
अर्जेंटीना प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर अंतिम-8 में पहुंच चुका है। वहीं, पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने अमेरिका को हरा दिया। अब दोनों के बीच 10 दिसंबर को रात 12.30 बजे लुसैल स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। क्वार्टर फाइनल जीतने पर अर्जेंटीना सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

उधर, ब्राजील की टीम भी अपने दोनों नॉकआउट मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई तो 14 दिसंबर को रात 12.30 बजे दोनों वर्ल्ड चैंपियन टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।

अब देखें ग्रुप स्टेज में अर्जेंटीना का सफर...

इंटरनेशनल फुटबॉल में ब्राजील vs अर्जेंटीना
इंटरनेशनल फुटबॉल में दोनों टीमों के बीच साल 1912 से मैच खेले जा रहे हैं। दोनों टीमें अब तक 113 बार आमने-सामने हुईं। 45 बार ब्राजील तो 41 बार अर्जेंटीना जीती। दोनों के बीच 27 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं।

फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील आगे
फीफा वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए। ब्राजील ने 2 और अर्जेंटीना ने एक मैच जीता। एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 1990 में हुआ था। तब प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया था।

उससे पहले 1974, 1978 और 1982 में दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ीं। 1978 का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा। 1974 और 1982 में ब्राजील ने 2-1 और 3-1 से अर्जेंटीना पर जीत दर्ज की थी।

ब्राजील के टॉप प्लेयर
इस वर्ल्ड कप में ब्राजील ने 3 गोल किए हैं। 2 रिचार्लिसन और एक गोल कैसेमिरो ने स्कोर किया। नेमार पहले मैच में इंजरी के चलते ग्रुप स्टेज के आखिरी 2 मैच नहीं खेल सके। विंगर विनिसियस जूनियर, रफीन्हा, डिफेंडर थियागो सिल्वा और गोलकीपर एलिसन बेकर भी टीम के टॉप प्लेयर हैं।

इंटरनेशनल फुटबॉल में ब्राजील के लिए नेमार 76 गोल कर चुके हैं। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले दिग्गज पेले से 2 गोल दूर हैं। पेले ने 78 गोल किए हैं, वहीं रोनाल्डो 62 गोल के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

अर्जेंटीना के टॉप प्लेयर
ग्रुप स्टेज में लियोनल मेसी अर्जेंटीना के टॉप प्लेयर रहे। वह टूर्नामेंट में अब तक 2 गोल दाग चुके हैं। मेसी के अलावा एंजो फर्नांडेज, मैक एलिस्टर और जूलियन अल्वारेज ने भी एक-एक गोल किए हैं। टीम के पास एंजल डी मारिया, लौटारो मार्टीनेज, एंजल कोरिया और गोलकीपर एमिलियो मार्टीनेज जैसे टॉप प्लेयर्स भी मौजूद हैं।

लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए इंटरनेशनल फुटबॉल में भी सबसे ज्यादा 93 गोल किए हैं। 56 गोल के साथ गैब्रिएल बटीस्टुटा दूसरे और 41 गोल के साथ सर्जियो एग्वेरो तीसरे नंबर हैं।

लुसैल स्टेडियम में भिड़ेंगे मेसी-नेमार!
अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची तो 14 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में दोनों के बीच मैच होगा। ब्राजील के नेमार जूनियर और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी क्लब फुटबॉल में एक ही टीम से खेलते हैं। दोनों फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSB) से खेलते हैं। इससे पहले दोनों ही प्लेयर स्पेनिश क्लब बार्सलोना (FCB) में भी साथ खेल चुके हैं। ऐसे में अगर 32 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ीं तो नेमार-मेसी के बीच मुकाबला इंटरेस्टिंग होगा।

कौन भिड़ेंगे क्वार्टर फाइनल में?
अर्जेंटीना और नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अब 12 टीमों के बीच 6 प्री-क्वार्टर फाइनल मैच बाकी हैं। ब्राजील, जापान, क्रोएशिया और स्विट्जरलैंड के बारे में हम बात कर ही चुके हैं। ब्राजील-स्विटजरलैंड और क्रोएशिया-जापान के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमें 9 दिसंबर को रात 8.30 बजे क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।

आज तय होंगी क्वार्टर फाइनल की 2 टीमें
मोरक्को-स्पेन के बीच रविवार रात 8.30 बजे से तीसरा प्री-क्वार्टर फाइनल होगा। वहीं, इंग्लैंड-सेनेगल के बीच देर रात को चौथा प्री-क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। इन मैचों की विजेता टीमें 11 दिसंबर को होने वाले क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी।

6 दिसंबर को मोरक्को-स्पेन के बीच रात 8.30 बजे से प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, पुर्तगाल-स्विट्जरलैंड की टीमें देर रात 12.30 प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी। इन मैचों की विजेता टीमें 10 दिसंबर को रात 8.30 बजे क्वार्टर फाइनल खेलेंगी।