• Hindi News
  • Sports
  • Tennis Grand Slam Australia Open 2023 Match Results Novak Djokovic, Casper Ruud, Andy Murray, Garbine Muguruza

नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में:पिछले साल कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं उतर सके थे; रूड, मरे और ज्वेरेव भी जीते

मेलबर्न5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
2021 में चैंपियन बने थे जोकोविच - Dainik Bhaskar
2021 में चैंपियन बने थे जोकोविच

साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हो चुका है और पिछले सीजन में टीकाकरण विवाद के कारण टूर्नामेंट से हटे नोवाक जोकोविच ने जीत से शुरुआत की है। वर्ल्ड नंबर-5 जोकोविच को इस बार चौथी वरीयता दी गई है। जोकोविच ने 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता था।

सोमवार को पहले मेजर टूर्नामेंट में जोकोविच के अलावा वर्ल्ड नंबर-2 कैस्पर रूड, एंडी मरे और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी पहले राउंड में जीत हासिल की है।

विमेंन सिंगल्स में स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा उलटफेर का शिकार हो गई हैं।

एक घंटे में जीते जोकोविच
10वीं बार टाइटल जीतने उतरे सर्बियन स्टार नोवाक जोकोविच ने पहले राउंड में एक घंटे तक चले मुकाबले में स्पेन के रॉबर्टो कार्बोले बेना को 6-3, 6-4, 6-0 से हराया।

नोवाक ने पहला सेट 6-3 से जीता। उसके बाद दूसरे सेट को भी इसी अंतर से अपने नाम किया। जोकोविच आखिरी सेट में और आक्रामक हुए और 6-0 की जीत हासिल की।

दूसरे दौर में नोवाक का मुकाबला 19 जनवरी को होगा। हालांकि, उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा। अब तक यह तय नहीं है।

नोवाक का अगला मुकाबला 19 जनवरी को होगा।
नोवाक का अगला मुकाबला 19 जनवरी को होगा।

पिछले साल कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं उतरे थे जोकोविच
2021 के चैंपियन नोवाक जोकोविच साल 2022 के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल्स के कारण नहीं खेल सके थे। दरअसल, टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया था, जबकि नोवाक अपने टीकाकरण संबंधित जानकारी पब्लिक नहीं करना चाहते थे।

2021 के सीजन में चैंपियन बने थे नोवाक जोकोविच।
2021 के सीजन में चैंपियन बने थे नोवाक जोकोविच।

रूड को मिली संघर्षपूर्ण जीत
दूसरी सीड कैस्पर रूड को पहले राउंड में संघर्षपूर्ण जीत मिली। नॉर्वेजिया के रूड ने सर्बिया के थॉमस मोचक को एक घंटे तक चले मुकाबले में 3-6, 7-6, 6-7, 6-3 से हराया।

रूड का अगला मुकाबला अमेरिका के जे ब्रुक्सबी से होगा।
रूड का अगला मुकाबला अमेरिका के जे ब्रुक्सबी से होगा।

मरे-ज्वेरेव भी जीते
पहले दौर में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और एलेक्जेंडर ज्वेरेव जूनियर ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते। मरे ने 13वीं सीड एम. बेरेटिनी को 6-3, 6-3, 4-6, 6-7, 7-6 से हराया। जबकि ज्वेरेव ने जेपी वारिलास को 4-6, 6-1, 5-7, 7-6, 6-4 से हराया।

महिला सिंगल्स के पहले दौर में 26वीं सीड ई मार्टेंस ने गार्बिन मुगुरुजा को 3-6, 7-3, 6-1 से हराया।