अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं। फोर्ब्स की सालाना सूची में फ्रेंच क्लब पीएसजी के स्टार फॉरवर्ड मेसी अमेरिकन बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रन जेम्स और मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से आगे हैं। मेसी ने आयरलैंड के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कोनोर मैक्ग्रेगोर को टॉप से हटाया। मेसी ने पिछले 12 महीने में 130 मिलियन डॉलर (करीब 1007 करोड़ रु.) कमाए। मैक्ग्रेगोर इस बार टॉप-10 में भी नहीं हैं।
इस बार की कमाई तीसरी सबसे ज्यादा
इस बार 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों ने कुल 992 मिलियन डॉलर (करीब 7688 करोड़) कमाए। इसमें 2021 की तुलना में 6% की गिरावट रही। इस बार टॉप-10 खिलाड़ियों की कुल कमाई तीसरी सबसे ज्यादा है। 2018 में 1.06 बिलियन डॉलर (करीब 8210 करोड़) और 2021 में 1.05 बिलियन डॉलर (करीब 8130 करोड़) थी।
विराट सबसे अमीर क्रिकेटर
क्रिकेट में अपने खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली की कमाई में कोई कमी नहीं आई है। स्पोर्ट्स बिजनेस वेबसाइट स्पोर्टिको द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में 61वें नंबर पर हैं। इस सूची में विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर और इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने इस साल विज्ञापनों, सैलरी और इनामी राशि से कुल 262 करोड़ रुपए ($33.9 मिलियन) की कमाई की है। इसमें 22 करोड़ रुपए विराट ने सैलरी और इनामी राशि से और बाकी 240 करोड़ रुपए विज्ञापनों से कमाए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.