भारतीय पहलवान जाग्रेब रेसलिंग रैंकिंग सीरीज में भाग लेंगे। खेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह रैंकिंग चैंपियनशिप 1 से 5 फरवरी तक क्रोएशिया में होना है। इस रैंकिंग चैंपियनशिप में 13 पुरुष पहलवान फ्री स्टाइल में, जबकि 11ग्रीको रोमन में भाग लेंगे। साथ ही 12 महिला रेसलर्स भी फ्री स्टाइल में भाग लेंगी।
निगरानी समिति ने पहलवानों के नामों की सिफारिश
पहलवानों के नामों की सिफारिश खेल मंत्रालय की ओर से गठित निगरानी समिति ने की। दरअसल हाल ही ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को हटाने की मांग की थी। यही नहीं महिला रेसलर्स ने फेडरेशन के अध्यक्ष और कोचों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बाद खेल मंत्रालय ने बॉक्सर मैरीकॉम की अध्यक्षता में निगरानी समिति बनाई थी। यह समिति जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ का काम देखने के साथ ही कुश्ती फेडरेशन के अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच भी करेगी।
ओलिंपिक मेडल विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के साथ इस समिति में चार अन्य सदस्यों में ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, ध्यानचंद अवॉर्डी तृप्ती मुरगुंडे, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की सदस्य राधिका श्रीमन के अलावा TOPS कमेटी के पूर्व-CEO कमांडर राजेश राजगोपालन को भी शामिल किया गया।
आरोप लगाने वाले पहलवान भी टीम में शामिल
रेसलिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने वाली पहलवान विनेश फोगट, अंशु मलिक के साथ ही टोक्यो ओलंपियन रवि कुमार दहिया, बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहलवान शामिल हैं।
IOA की जांच समिति की अध्यक्ष भी मैरी कॉम
उधर, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने भी पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में बॉक्सर मेरीकॉम, तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.