निमाना गांव के मंदिर में मंगलवार कान नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें पीएचसी बादली के डाॅ. सुनील दत्त 132 ग्रामीणों की आंखें की जांच की। 55 लोगों को निशुल्क चश्मे व दवाइयां वितरित की, जबकि 8 रोगियों को नेत्र सर्जरी के लिए सलाह दी गई। इस अवसर पर सरपंच अनिल कुमार, रोशनी देवी, ताराचंद, नारायणदास, मलखान, हंसराज, पंच कृष्ण, रामनिवास, विजयपाल, कपूर, मोनिका, मीनाक्षी, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, लोकेश, नीलम, राजकुमार व अक्षय उपस्थित रहे।