निष्ठा कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं मुख्य अध्यापकों के सरदार चानन सिंह मेमोरियल कालेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बीईओ शशि धवन एवं प्राचार्य सुरिन्द्र सिंह सिद्धू ने अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के हुनर को निखारना है। उन्होंने शिक्षकों के साथ अनुभव भी सांझे किए। उनसे फीडबैक भी लिया। कोऑर्डीनेटर अपर्णा ने कहा कि निष्ठा की कार्यशाला के तहत यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। पूरे देश में 42 लाख शिक्षकों को आज से निष्ठा के तहत यह शिक्षण दिया जा रहा है। डाॅ. बाबू राम ने कहा कि विद्यार्थियों को और अधिक बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए जरूरी है कि शिक्षक शिक्षण गतिविधियों में अपडेट हो सके। अध्यापकों को नीलम, डाॅ. सावित्री, डाॅ. अजमेर, डाॅ. सुमन ने भी प्रशिक्षण दिया। शिविर में 150 शिक्षक भाग ले रहे हैं। माैके पर जोगिन्द्र सिंह, संजीव,विष्णु,राकेश सपड़ा,राजेश बावेजा,शिव कुमार, सुखविन्द्र सिंह, बंसी लाल, साहब सिंह, रूपिंद्र कौर व गुरविन्द्र कौर उपस्थित थे।
शाहाबाद। सेमिनार का अवलोकन करतीं बीईओ।