यमुनानगर| शहर के वीना नगर कैंप क्षेत्र में चोरों ने सूने घर में घुसकर 53 हजार रुपए की नकदी व लाखों रुपए के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। वीना नगर निवासी अमरिंद्र कौर ने फर्कपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 नवंबर को चोरों ने घर में चोरी की। जब वह बाहर से लौटी तो देखा कि घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर घर से 53 हजार रुपए, सोने के दो सेट, एक जोड़ी झुमके व अन्य आभूषण गायब थे। चोर लाखों रुपए का सामान ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।