सफीदों | बहादुरगढ़ गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से चोर सामान चोरी करके ले गए। वर्कर संतोष ने बताया कि शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करके गए थे। सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आंगनबाड़ी केंद्र का ताला कटा हुआ मिला। आंगनबाड़ी केंद्र से दो सिलेंडर एक चूल्हा 80 किलो अनाज व अन्य सामान गायब था। संतोष देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं छप्पर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से 50 किलो चीनी, एक क्विंटल गेहूं, एक पतीला, तीन गिलास चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।