प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अंगीकार अभियान के तहत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूंडरी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की टीसीओ पूजा बेदी ने बताया कि अंगीकार अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन की स्कीम को और मजबूती देने के लिए स्कूल के छात्रों को हरे, नीले और लाल डस्टबिन के प्रयोग करने के बारे में बताया गया। पूंडरी शहर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के बारे में बताया और दूसरों को भी इसकी जानकारी देने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। स्कूल के मुख्याध्यापक धर्मसिंह ने स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन करने पर आभार व्यक्त किया। नगर पालिका टीसीओ पूजा बेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश को पॉलीथिन मुक्त करना है। हमें किसी भी कार्य व समान के लिए पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इससे हमारा वातावरण दूषित होता है। कार्यक्रम में नगरपालिका पूंडरी की प्रधान संतोष खुराना व सचिव बलबीर सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर एमआईएस भावना, विकास, एसबीएम रमन व स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।