गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम रविंद्र यादव।
भास्कर न्यूज | रेवाड़ी
शहर के मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसडीएम रविंद्र यादव ने जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम यादव ने कहा कि जिला उपायुक्त ने गीता जयंती समारोह में कार्यों के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, उनको वे समय रहते पूरा करें। समारोह में सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन का बिल्कुल प्रयोग न हो तथा सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। महोत्सव में तीन दिन श्रीमद भागवत गीता पर आधारित कार्यक्रम होंगे। महोत्सव में तीन दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, नगर शोभा यात्रा, झांकियां, रंगोली के साथ ही मंत्रोच्चारण आदि भी होंगे। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगेगी। इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न कलाकार व स्कूली विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। समापन दिवस पर अष्टादश श्लोकी गीता के श्लोकोच्चारण, नगर शोभा यात्रा भी निकलेगी। महोत्सव की तैयारी में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों जिनको गीता जयंती महोत्सव के लिए जो ड्यूटियां सौंपी है, उनको बखूबी निभाएं। इस मौके पर कार्यकारी डीईओ मुुकेश यादव, डीपीआरओ सतीश कुमार, परियोजना अधिकारी संदीप दहिया व खंड शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक, एडीसी एवं नोडल अधिकारी प्रदीप दहिया बोले-
जहां से शोभा यात्रा निकलेगी, वहां मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर बनेंगे स्वागत गेट
भास्कर न्यूज | रेवाड़ी
एडीसी एवं गीता जयंती महोत्सव के नोडल अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को सफल बनाने और कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आमजन और सामाजिक संगठनों से भी सहयोग लिया जाएगा। एडीसी दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय में शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए उनकी भागीदारी का भी आह्वान किया।
एडीसी दहिया ने तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के आयोजन को भव्य बनाने को लेकर विस्तार से विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 8 दिसंबर को नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है। शोभा यात्रा को लेकर नगर में मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वागत द्वार बनाने के साथ ही जिन-जिन स्थलों से शोभा यात्रा गुजरेगी, वहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए जरूरी प्रबंध तय किए जाएं।
बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने महोत्सव के नोडल अधिकारी एवं एडीसी प्रदीप दहिया को भागीदारी करने का आश्वासन भी दिया। बैठक के दौरान शोभा यात्रा के दिन निकाली जाने वाली झांकियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा अनेक संगठनों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, समाजसेवी रिपूदमन गुप्ता, अजय मित्तल, पंडित दलीप शास्त्री, पवन बठला व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 8 दिसंबर को नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी