भाजपा के एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष जंगशेर के बेटे विशाल की हालत में सुधार हुआ है। मंगलवार को पुलिस की टीम उसके बयान लेने पहुंची, लेकिन डॉक्टर ने उसे बयान देने की हालत में नहीं बताया। इससे टीम वापस आ गई। वहीं टीम सिविल अस्पताल भी उसकी मेडिकल रिपोर्ट लेने पहुंची थी, लेकिन मंगलवार को यहां पर भी पूरी रिपाेर्टस नहीं मिल पाई। इससे इस मामले में नई धाराएं इजाद नहीं की गई। बताया जा रहा है कि विशाल को गहरी चोट लगी है। इसमें धारा-307 लगने की उम्मीद है।
हमीदा चौकी इंचार्ज प्रमोद वालिया का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं। अभी विशाल बयान देने की हालत में नहीं है। जैसे ही वह बयान देगा, इसके बाद ही यह पता चलेगा कि हमला किस ने किया है। बता दें विशाल पर खजूरी रोड पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। उसने हमला करने में तीर्थ नगर निवासी शालू और टीना बताया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया हुआ है। वहीं विशाल के खिलाफ तीर्थ नगर निवासी एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर महिला थाने में केस दर्ज कराया हुआ है।