रादौर | जेएमआईटी को केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक विद्यार्थी एक वृक्ष अभियान में योगदान के लिए एआईसीटी द्वारा नई दिल्ली में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान के माध्यम से भारत सरकार न केवल पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में समाज को जागरूक करना चाहती है बल्कि इस की मदद से युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता लाना चाहती है। अभियान के तहत जेएमआईटी ने अपने परिसर व गावों में 1000 से ज्यादा पाैधे राेपे हैं। संस्थान निदेशक डॉ. संजीव गर्ग ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देकर पौधा रोपण के साथ उसके संरक्षण के लिए जागरूक किया।