कुरुक्षेत्र | राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन विभाग के द्वारा इंटरएक्टिव डिजिटल प्रदर्शनी शुभारंभ की। राज्यपाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हिमाचल विधानसभा के स्पीकर डाॅ. राजीव बिंदल, नेपाल के डिप्टी हाई कमिश्नर भरत कुमार रेकवी, जिंबाब्वे के डिप्टी हाई कमिश्नर लायून रियुबे और अन्य अतिथियों का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। यहां पहले सीधे खंडा साहब के दर्शन होते हैं। जिसे बड़े व आकर्षक रूप में स्थापित किया है। युवाओं में खंडा साहब के साथ सेल्फी की होड दिखी। उन सभी गुरुद्वारों की चित्र प्रदर्शनी लगाई है जिनका संबंध गुरु नानक देव जी से है। ननकाना साहब पाकिस्तान , तरनतारन व कपूरथला सहित पाकिस्तान में स्थापित हसन अब्दाल गुरुद्वारे को प्रदर्शित किया गया है। दूसरे हिस्से में गुरु नानक देव की उदासियां (यात्राएं) फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही है।
सन 1514 से 1519 तक उनकी सभी उदासी दिखाई जा रही हैं। लघु फिल्मों के माध्यम से युवाओं को गुुरु नानक देव के संदेशों से अवगत कराया। उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों को पेंटिंग से प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी को रोचक रूप देने के लिए पजल्स गेम व प्रश्नोत्तरी भी कराई जा रही है। प्रमुख संयोजक एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय एडिशनल डायरेक्टर जनरल देवप्रीत सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर तक चलने वाली प्रदर्शनी में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार कलात्मक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस मंच पर शबद कीर्तन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस दौरान डायरेक्टर आशीष गोयल, डिप्टी डायरेक्टर अनुज चांडक व असिस्टेंट डायरेक्टर सपना मौजूद थे।