पिहोवा | मेन चौक स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में धवन परिवार की ओर से भंडारा आयोजित किया गया। महंत महावीर दास ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी भक्ति है। जिस व्यक्ति ने सेवा का भाव मन में बसा लिया। उसके मन में तनाव नहीं रहता। धीरे-धीरे उसका जीवन संवरने लगता है। साधना के तीन तत्व कर्म, ज्ञान व भक्ति है। भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महंत बबला दास, रमेश धवन, राजेंद्र धवन, पूर्व नगरपालिका उपप्रधान अनिल धवन, पराग धवन, जतिन धवन, हन्नी धवन, श्याम लाल सैनी, कुलदीप, अमित धीमान, सुकेश तनेजा, अमित बहल, राजेश गर्ग, सुमित मुखिजा, दीपक, तेजपाल सैनी, काला कंसल, प्रतीक धीमान, दीप्ति महंत, विक्की सैनी, अमन, हिमांशु शर्मा व अंशुल शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।