जींद. चौपाल का उद्घाटन करते हुए परमेंद्र सिंह ढुल।
भास्कर न्यूज|जींद
भाजपा के वरिष्ठ नेता व जुलाना से निवर्तमान विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल के प्रयासों से क्षेत्र में ग्राम विकास की 100 से अधिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। परमेन्द्र ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आधारभूत संरचना के सुधारीकरण से जुड़ी अलग-अलग योजनाओं के निर्माण कार्यों को शुरू करवाया। गांव आसन में गली निर्माण व पिछड़ा वर्ग के लिए चौपाल जीर्णोद्धार कार्य शुरू करवाते हुए उन्होंने कहा कि जुलाना विधानसभा क्षेत्र में 12 नए डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन बनने के अलावा विभिन्न गांवों की लगभग आठ दर्जन चौपालों का जीर्णोद्धार होगा। इसी के साथ पांच दर्जन से ज्यादा नई गलियां व पिछड़ा वर्ग के लिए 21 चौपालों में निर्माण कार्य शुरू होगा। इसी प्रकार लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न गांवों में अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए नईं चौपालें बनेंगी। कुल मिलाकर सभी विकास कार्यों पर 17.5 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्यों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल की स्वीकृति के बाद ही अंजाम दिया गया है।