विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए हरियाणा विज्ञान व तकनीक विभाग की ओर से दो दिवसीय जाेनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी।
यह प्रतियोगिता 18 व 19 दिसंबर को हिसार के सेक्टर 16-17 स्थित स्माल वंडर पब्लिक स्कूल आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में हिसार मंडल के 57 स्कूलों के 171 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिला स्तर की तरह ही जोनल स्तर पर भी प्रतियोगिता दो श्रेणियों में करवाई जाएंगी। श्रेणी ए में सीबीएसई व आईसीएसई के विद्यार्थियों वाली टीम व श्रेणी बी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों वाली टीम शामिल होगी।
जिलास्तर की तरह ही जोनल स्तर पर भी प्रतियोगिता दो श्रेणियों में करवाई जाएगी। श्रेणी ए में सीबीएसई तथा आईसीएसई के विद्यार्थियों वाली टीम व श्रेणी बी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों वाली टीम शामिल होगी। जिसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद व चरखीदादरी जिला की जिलास्तर पर विजेता टॉप-5 टीमें भाग लेगीं। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
सीबीएसई के 27 व एचबीएसई के 30 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग : जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चरखीदादरी को छोड़कर अन्य सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद जिलों की जिलास्तर की विजेता टॉप 5-5 टीमें सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा 5-5 टीमें ही इन जिलों के हरियाणा बोर्ड से संबंधित विद्यालयों की भाग लेगीं। एक जिले से दोनों वर्गों में 10 टीमें भाग लेगीं। जबकि चरखीदादरी से सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त 2 व हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त 5 टीमें भाग लेगीं। यानि 6 जिलों से सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की 27 व एचबीएसई संबंध 30 स्कूलों की टीमें भाग लेगी। एक टीम में 3 प्रतिभागी होंगे।
विजेता टीम को मिलेगा नकद इनाम : जोनल स्तर पर विजेता रहने वाली टीम को 20 हजार रुपए नकद पुरस्कार के रुप में मिलेंगे। जबकि उपविजेता टीम को 15 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 12 हजार रुपए पुरस्कार स्वरुप दिए जाएंगे। वहीं जोनल स्तर की विजेता टीम स्टेट लेवल पर होने वाली साइंस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेगी।
इन स्कूलों की टीमें लेगी भाग-हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के वर्ग में जीएसएसएस धोलपालियां, जीएमएसएसएसएस सिरसा,जीएसएसएस जमाल, आरोही स्कूल झिड़ी व जीजीएसएसएस रानियां की टीम भाग लेगीं। वहीं सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के वर्ग में विवेकानंद (बाल मंदिर) सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा, सीएम डीएवी पब्लिक स्कूल मंडी डबवाली, शाह सतनाम ब्वॉयज स्कूल व सेठ रामजी दास डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल रानियांं टीमें भाग लेगीं।
टीमों का होगा स्क्रीनिंग टेस्ट
जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में दो दिन में दोनों वर्गों की 30-30 यानि 60 टीमें भाग लेगीं। सर्वप्रथम दोनों दिन पहुंची हुई 30-30 टीमों का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाएगा। जिसमें सर्वक्षेष्ठ 8-8 टीमों का चयन किया जाएगा। तत्पश्चात चयनित 8-8 टीमें क्विज प्रतियोगिता में भाग लेगीं। इनमें विजेता, उपविजेता व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं से विज्ञान को मिलेगा बढ़ावा