रामप्रसाद डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की महिला हॉकी टीम ने गाजियाबाद की टीम को फाइनल मुकाबले में 7-0 से हराकर हीरो क्लब ट्रॉफी पर कब्जा किया। स्कूल की प्राचार्या डाॅ. दीपेंद्र वालिया ने बताया कि स्कूल की टीम ने कप्तान प्रिया के नेतृत्व में सफीदों जींद में आयोजित प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पलवल की टीम को 8-0 से मात दी और फिर सेमीफाइनल मुकाबले में पानीपत की टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां गाजियाबाद की टीम को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टीम की प्रिया कौर को ओवरऑल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि कोमलप्रीत कौर को श्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। प्रतियोगिता में कप्तान प्रिया, गोलकीपर कोमलप्रीत कौर, मनजीत कौर, सविता, अनमोल, दीप कौर, सोनिया, मनप्रीत, गुरमेल, सोनम, राधा आदि खिलाड़ी मौजूद थे। प्रबंधक समिति के सतपाल बतरा, अरुण गुप्ता, नंदकिशोर बतरा, राकेश गुप्ता व स्टाफ सदस्यों ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।