बजरी क्रैशर की कमी के चलते 15 दिनों से बंद पड़ा उप तहसील कार्यालय कुलां के निर्माणाधीन भवन का काम फिर से शुरू हो गया है।
पिछले महीने पराली जलाने से बढ़े वायु प्रदूषण से सरकार ने पहाड़ी इलाकों में कंकरीट उद्योग को बंद करवा दिया था। जिसके कारण निर्माणाधीन विकास कार्य बजरी क्रैशर की आपूर्ति बंद हो जाने से रुक गये थे। पीडब्ल्यूडी के जेई बुध राम ने बताया कि 1 दिसंबर को कंक्रीट उद्योग फिर से चालू किये जाने पर माल पहुंचना शुरू हुआ है। अब कुलां उप तहसील भवन का 15 दिन से रुका निर्माणाधीन कार्य शुरू कर दिया गया है।