जींद | एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बिजली निगम के एसई कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता सर्कल सचिव राजेश शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि बिजली निगम के एसई को 9 सितंबर को मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था। एसई ने कर्मचारियों की मांगें मानने से मना कर दिया। उन्होंने एसई पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। गांव में मीटर बाहर निकलवाने के लिए प्राइवेट कंपनी से वर्क ऑर्डर जारी करने के बाद भी कर्मचारियों पर मीटर बाहर करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने एसई पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करता है। इससे कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान हो रहा है। इस मौके पर वीरेंद्र गोयत, बलवान सिंह, सफीदों यूनिट प्रधान जितेंद्र शर्मा, सचिव, सचिव राकेश, धर्मबीर मौजूद रहे।