फरीदाबाद| एनआईटी-3 स्थित 66 केवीए सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर में गुरूवार रात करीब 10.40 बजे अचानक खराबी आ गई। इससे एनआईटी-4, केंद्रीय कर्मचारी आवास कॉलोनी, एसजीएम नगर, मुल्ला होटल चौक, पटले चौक, चाचा चौक, राहुल कॉलोनी व आर्दश नगर में बिजली गुल हो गई। इससे उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई। इनका आरोप है कि इसकी जब शिकायत बिजली निगम के कंट्रोल रूम में की गई तो पहले वहां काफी देर तक कोई फोन नही उठाया। बाद में फोन उठाने पर कहा, बस 5 मिनट में आएगी।