नूंह| स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 सितंबर से 24 सितंबर तक मनाए जा रहे दंत पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को नूंह के हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की दंत चिकित्सक डा. राशिदा ने स्कूली बच्चों को से कहा कि सुबह और रात को ब्रश जरूर करें। स्कूल के प्रधानाचार्य पृथ्वीराज कौशल ने कहा कि किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें समय-समय पर स्वास्थ केंद्रों पर अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए। ऐसा करने से बीमारियों का पता चल जाता है और समय रहते उस बीमारी का इलाज भी हो जाता है। आंख, कान, नाक, दांत सहित अन्य अंगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष, आदि मौजूद रहे।