एयरटेल ने हरियाणा और ओडिशा में अपने रीचार्ज प्लान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यहां मिनिमम रिचार्ज की कीमत 57% बढ़ा दी है। अब मिनिमम रिचार्ज के लिए 99 रुपए की जगह 155 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा नए प्लान में वैलिडिटी भी 28 दिन की जगह 24 दिन की मिलेगी।
99 रुपए के प्लान में 99 रुपए के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा मिलता था। इस प्लान में कॉल रेट 2.5 पैसे पर सेकेंड थी। टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण की बात करें तो एयरटेल इसके जरिए अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाना चाहती है। एयरटेल का ARPU इस वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर (FY23 Q2) में 190 रुपए था। वो इसे 300 रुपए तक पहुंचाना चाहती है।
155 रुपए के प्लान में क्या मिलेगा?
155 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा, 300 SMS और 24 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। माना जा रहा है कि कंपनी 155 रुपए से नीचे के सभी प्लान बंद करने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस प्लान का ट्रायल के तौर पर दो सर्किल में शुरू किया है और जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी रोलआउट किया जाएगा।
एयरटेल के देश में 36 करोड़ से ज्यादा ग्राहक
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अनुसार एयरटेल के भारत में 36.42 करोड़ यूजर हैं। एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो 41.99 करोड़ ग्राहकों के साथ टॉप पर है। वहीं एयरटेल के हरियाणा सर्किल में 79.78 लाख और ओडिशा में 1.37 करोड़ कस्टमर हैं।
1 दिसंबर को कई सर्किल्स में बढ़ाए थे दाम
पिछले साल 1 दिसंबर को ने कई सर्किल्स अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे। तब एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें 25% तक बढ़ाईं थीं। तब मिनिमम रिचार्ज 79 रुपए से बढ़ाकर 99 रुपए कर दिया था। कंपनियों के लिए अच्छी बात ये है कि अभी मार्केट में कॉम्पिटिशन कम है और कंपनियां रेवेन्यू पर फोकस कर सकती हैं।
आज एयरटेल के शेयर में गिरावट
मंगलवार को भारती एयरटेल का शेयर 4.20 रुपए (0.49%) गिरकर 847 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि आज कारोबार के दौरान इसका शेयर 860.55 रुपए पर पहुंच गया था। जो इसका 52 हफ्तों का हाई है। ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने भारती एयरटेल में खरीदारी की राय दी है। शेयर का टारगेट 940 रुपए दिया है। ARPU में बढ़ोतरी 5G का एयरटेल को फायदा मिल सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.