भारती एयरटेल लगातार पांचवे महीने सबसे ज्यादा वायरलेस यूजर्स जोड़ने वाली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। दिसंबर में कंपनी ने 40.5 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर जोड़े, जिसके साथ कंपनी का यूजरबेस 33.87 करोड़ हो गया है। इस बाद रिलायंस जियो है, जिसने 4,78,917 सब्सक्राइबर्स को जोड़ा और इसी के साथ कंपनी का यूजरबेस 40.877 करोड़ हो गया है।
इतनी अधिक संख्या में नए यूजर को जोड़कर एयरटेल ने रिलायंस जियो के साथ अंतर को कम कर दिया है। रिलायंस जियो का वायरलेस मार्केट शेयर दिसंबर में 35.43% था और उसके बाद 29.36% मार्केट शेयर के साथ एयरटेल था।
तेजी से घट रहे हैं वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल के ग्राहक
दिसंबर में वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 56.9 लाख यूजर्स खोते हुए सब्सक्राइबर्स को खोना जारी रखा है। वीआई का यूजरबेस घटकर 28.425 करोड़ रह गया है। बीएसएनएल ने भी दिसंबर में 2,53,330 ग्राहकों को खो दिया और कंपनी का यूजरबेस 11.861 करोड़ रह गया है।
2G यूजर्स को आकर्षित कर रही टेलीकॉम कंपनियां
नेटवर्क बदल रहे हैं ग्राहक, दिसंबर में एमएनपी रिक्वेस्ट 82 लाख थी
वोडाफोन आइडिया, जो लगातार 2G ग्राहकों को खो रहा है, ने दिसंबर में लगभग 1.90 लाख वायरलेस ब्रॉडबैंड यूजर्स को खो दिया। चूंकि अभी कि बहुत अधिक ग्राहक मूवमेंट है, पिछले कुछ महीनों से एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) रिक्वेस्ट भी लगातार बढ़ रही है। एमएनपी रिक्वेस्ट दिसंबर में 82 लाख थी। विश्लेषकों का मानना है कि बढ़ी हुई रिक्वेस्ट से अनुमान लगाया जा सकता है कि ग्राहक बेहतर डील पाने के लिए तेजी से टेलीकॉम नेटवर्क बदल रहे हैं।
वायरलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों में जियो सबसे आगे
वायरलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों के मामले में, रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा संख्या में यूजर्स को जोड़ा है। जियो ने दिसंबर में लगभग 2 लाख वायरलाइन ब्रॉडबैंड यूजर्स को जोड़ा और इसके बाद एयरटेल है, जिसने 80,000 वायरलाइन ब्रॉडबैंड यूजर्स को जोड़ा था। बीएसएनएल ने 30,000 वायरलाइन ब्रॉडबैंड यूजर्स को खो दिया। दिसंबर तक बीएसएनएल का वायरलाइन ब्रॉडबैंड बेस 77 लाख, एयरटेल का 28.1 लाख और रिलायंस जियो का वायरलाइन ब्रॉडबैंड बेस 20.7 लाख था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.