अमेजन ने 599 रुपए में नया प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन एनुअल प्लान लॉन्च किया है। ये सिंगल यूजर प्लान है जिसमें नई फिल्में, अमेजन ओरिजिनल, लाइव क्रिकेट और बहुत कुछ मिलेगा। नए प्लान के साइन अप प्राइम वीडियो ऐप या वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है।
नेटफ्लिक्स, हॉटस्टर का मोबाइल प्लान पहले से मौजूद
अमेजन प्राइम वीडियो से पहले इस तरह के प्लान Disney+ Hotstar और Netflix दोनों ही OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च कर चुके हैं। इस प्लान को लॉन्च करने से अमेजन को यूजर्स की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। वैसे प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को पिछले साल भारती एयरटेल के कोलेबोरेशन में एक टेल्को-पार्टनर प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
480p क्वालिटी में ही देख पाएंगे मूवी, वेबसीरीज
प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ग्राहकों को स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) क्वालिटी स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। यह 480p क्वालिटी वाला वीडियो छोटी स्क्रीन को ही सूट करता है। अमेजन दूसरे महंगे प्लान में 4K तक रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। दूसरे प्लान्स की तरह इस प्लान में भी ऑफलाइन डाउनलोडिंग की सुविधा मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को IMDb पावर्ड एक्स-रे जैसे फीचर भी मिलेंगे।
स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप की कीमत सालाना 1,499 रुपए
अमेजन प्राइम वीडियो के स्टैंडर्ड मेंबरशिप की कीमत सालाना 1,499 रुपए है। यह प्लान मल्टी-यूजर्स एक्सेस (प्रोफाइल), स्मार्ट टीवी सहित सभी डिवाइसेज में स्ट्रीमिंग, और हाई रिजॉल्यूशन (HD/UHD) सामग्री प्रदान करती है। Amazon.in पर फ्री फास्ट डिलीवरी, प्राइम म्यूजिक के साथ एड-फ्री म्यूजिक और प्राइम रीडिंग सहित अन्य सभी प्राइम बेनिफिट्स 1,499 रुपए के प्लान के साथ ऑफर किए जाते हैं।
पिछले 6 सालों अच्छी ग्रोथ
प्राइम वीडियो इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट गौरव गांधी ने कहा, 'पिछले 6 सालों में हमने भारत में प्राइम वीडियो में अच्छी ग्रोथ देखी है। देश भर में हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट को और ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के हमने प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को लॉन्च किया है जिससे हम उत्साहित हैं। जब हमने पिछले साल एक टेलीकॉम एसोसिएशन के माध्यम से इसे लॉन्च किया था, तो इंडियन यूजर्स का इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.