फ्लिपकार्ट और अमेजन चल रही बिग सेल अब खत्म हो चुकी है। दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों ने बीते तीन दिन कई प्रोडक्ट्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया। हालांकि, अभी भी यहां पर कई प्रोडक्ट्स पर ऑफर चल रहा है। कई प्रोडक्ट्स तो दोनों पर वेबसाइट पर मिल रहे हैं, लेकिन कीमत में बड़ा अंतर है। ऐसे में यदि आप इनमें से कोई प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं, तब एक बार यहां उनकी प्राइस लिस्ट जरूर चेक कर लें।
हमने यहां पर आपके लिए ऐसे 5 प्रोडक्ट को ढूंढकर निकाला है, जो दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल रहे हैं। इसमें स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, डेस्कटॉप, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर और सारेगामा कारवां शामिल है। तो चलिए जल्दी से इन प्रोडक्ट्स की ऑफर प्राइस चेक कर लेते हैं।
1. वीवो V17 (8GB रैम, 128GB स्टोरेज)
अमेजन पर इस फोन की ऑफर प्राइस 19,990 रुपए है। जबकि फ्लिपकार्ट इसे 24,990 रुपए में बेच रही है। यानी अमेजन पर ये फोन 5000 रुपए सस्ता मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ आज के लिए है। रात 12 बजे के बाद इसकी प्राइस में बदलाव किया जा सकात है।
फोन का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
2. लेनोवो आइडियासेंटर डेस्कटॉप
लेनोवो के आइडियासेंटर 510S डेस्कटॉप को अमेजन 25,490 रुपए में और फ्लिपकार्ट 25,990 रुपए में बेच रही है। यानी अमेजन पर ये डेस्कटॉप 500 रुपए सस्ता मिल रहा है। ये ऑफर भी आज रात 12 बजे तक ही है।
लेनोवो आइडियासेंटर के स्पेसिफिकेशन
3. बाउंसफिट स्मार्टवॉच
अमेजन पर इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपए है, तो फ्लिपकार्ट इसे 1,997 रुपए में बेच रही है। यानी दोनों की कीमत में 498 रुपए का अंदर है। हालांकि, अमेजन पर ये ऑफर आज रात 12 बजे तक ही है।
स्मार्टवॉच का स्पेसिफिकेशन
4. फिलिप्स BT40 स्पीकर
फिलिप्स का ये पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर फ्लिपकार्ट पर 1,299 रुपए में मिल रहा है। हालांकि, अमेजन के सेलर इसे 1,445 रुपए की मिनिमम प्राइस पर सेल कर रहे हैं। यानी ये फ्लिपकार्ट पर 146 रुपए सस्ता मिल रहा है।
फिलिप्स ब्लूटूथ स्पीकर का स्पेसिफिकेशन
5. सारेगामा कारवां प्रीमियम
अमेजन पर इस प्रोडक्ट की ऑफर प्राइस 6,800 रुपए है, जबकि फ्लिपकार्ट पर 7,390 रुपए में मिल रहा है। यानी अमेजन इसे 590 रुपए सस्ता बेच रही है।
सारेगामा कारवां प्रीमियम का स्पेसिफिकेशन
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.