- Hindi News
- Tech auto
- Asus Zenfone Price Update | Asus Zenfone 8 And Zenfone 8 Flip Launch In India On 12th May 2021
अगले हफ्ते लॉन्च होंगे आसुस के दो स्मार्टफोन:आसुस जेनफोन 8 फ्लिप में मिलेगा ऑटोमेटिक फ्लिप कैमरा, जानिए दोनों फोन में क्या है खास
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अपने जेनफोन 8 और आसुस जेनफोन 8 फ्लिप मॉडल को 12 मई को भारत में लॉन्च होगा। खास बात यह है कि ये मॉडल फ्लिप कैमरों से लैस हैं और ऑटोमेटिक ओपन होते हैं, जो जरूरत नहीं होने पर बंद हो जाता है। इससे कैमरे में किसी भी प्रकार का स्क्रैच नहीं आता है।
बड़ा फोन डिस्प्ले मिलेगा
जेनफोन 8 के बैक कैमरा को इस तरह बनाया गया है कि यह 180 डिग्री तक फ्लिप कर सकता है। इससे एक ही कैमरे का यूज सेल्फी के लिए भी किया जा सकता है। फोन में सेल्फी कैमरा नहीं होने से मोबाइल की स्क्रीन की साइज बड़ी मिल रही है।
आसुस जेनफोन 8 में फ्लिप कैमरा रेकटैंगुलर है जो फोन के बैक साइड में मिलेगा। मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल, टेलीफोटो 8 और मैक्रो 12 मेगापिक्सल का होगा। इसमें मेन कैमरा पिक्चर की क्वालिटी को बढ़ाएगा जबकि टेलीफोटो दूर की फोटो को भी साफ दिखने में मदद करेगा और मैक्रो कैमरा पास की तस्वीरों को क्लियर कैप्चर करेगा।
आसुस जेनफोन 8 फ्लिप से जुड़ी खास बातें जान लें...
- वीडियो और फोटो की शानदार क्वालिटी मिलेगी। इसमें 6.67 इंच फुल HD एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
- फोन में 5,000mAh की बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। जिससे 10 मिनट में मोबाइल की बैटरी फुल हो जाएगी।
- 8GB तक रैम है, जिससे नेटफ्लिक्स,पब जी, फ्री फायर जैसे गेम बिना लैक के आसानी से खेल सकते हैं।
- 256GB इंटरनल मेमोरी कार्ड है जिसमें आप 30+ मूवी, ऑनलाइन क्लास के वीडियो, 5 हजार से ज्यादा फोटोज स्टोर कर सकते हैं। मेमोरी को 2 टेरा बाइट तक बढ़ा सकते हैं।
- फोन में दो छोटी सिम को लगा सकते हैं।
- इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 है जिससे हेडफोन और स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं।
- क 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक टाइप-सी USB पोर्ट है।
- मोबाइल का वजन 230 ग्राम का है जो कि एक पाव से सिर्फ 20 ही ग्राम कम है।
आसुस जेनफोन 8 के स्पेसिफिकेशन
- फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले 92 इंच (2400 ×1080 पिक्सल) क्वालिटी के साथ मिलेगा।
- कैमरा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12-मेगापिक्सल मैक्रो और 8k वीडियो रिकॉर्डिंग है।
- 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी कार्ड है। मेमोरी को 2 टेरा बाइट तक बढ़ा सकते हैं।
- फोन में 5,000mAh की बैटरी 30 W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
- 3.5 MM ऑडियो जैक मिलता है। टाइप-सी USB पोर्ट है।
- मोबाइल का वजन 170 ग्राम का है। जो कि डिटर्जेंट केक के बराबर है।
- कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन मिलेंगे।