• Hindi News
  • Tech auto
  • Auto Expo News And Updates On Self Balancing Scooter That Will Stand Upright Even After Stopping While The E bike Will Run At A Speed Of 200 KMPH

ऐसा स्कूटर जो आपको गिरने नहीं देगा:सेल्फ बैलेंसिंग से रुकने पर भी सीधा खड़ा रहेगा, 200 kmph रफ्तार वाली E-बाइक

ग्रेटर नोएडा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ऑटो एक्सपो 2023 में जहां कारों के नए मॉडल नजर आए, तो दोपहिया गाड़ियों में भी कुछ बेहद अनोखे प्रयोग देखने को मिले। इसमें दुनिया के पहले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से लेकर भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक पेश की गई है। जहां सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर अपने राइडर को गिरने नहीं देता है, तो नई E-बाइक में 200 kmph तक की रफ्तार मिल सकती है।

देश के कई बड़े टू व्हीलर निर्माता जैसे हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, TVS, बजाज, रॉयल एनफील्ड और यामाहा इस शो में शामिल नहीं हुए, लेकिन कई नए मेकर्स ने अपनी गाड़ियां यहां शो केस की हैं। इसमें टॉर्क मोटर्स, बेनेली, एम्पियर, बेंडा, मैटर, गोदावरी जैसी कंपनियां शामिल है। हम एक्सपो में पेश की गई कुछ खास बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं...

अल्ट्रावॉयलेट E-रेसिंग बाइक
अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी हाई स्पीड रेसिंग इलेक्ट्रिक बाइक F-99 को यहां पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 65 BHP तक का पावर जेनरेट कर सकती है। पिछले साल कंपनी ने अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की थी।

लाइगर का सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर
मुंबई के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप लाइगर मोबिलिटी ने भारत का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इसके दो मॉडल्स को एक्सपो में दिखाया गया है। लाइगर X और लाइगर X+। इसमें ऑटोबैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक का फायदा यह है कि रुकने पर भी यह स्कूटर बिना गिरे सीधा खड़ा रहता है। इसमें 65 और 100 किमी की रेंज मिलती है।

बेनेली ने पेश की नई स्पोर्ट्स बाइक 752S
बेनेली ने अपनी इंटरनेशनल रेंज से दो मोटरसाइकिलों को पेश किया है। इनके नाम 752-S स्पोर्टी नेकेड और नियो-रेट्रो लियोनसिनो 800 हैं। दोनों एक ही लिक्विड-कूल्ड, 754cc पैरेलल-ट्विन इंजन से पावर्ड हैं। स्टाइल के अंतर के अलावा, लियोनसिनो 800 का वजन 752-S की तुलना में 14 KG कम है।

कीवे ने SR-250 की बुकिंग शुरू की
कीवे ने अपने नियो-रेट्रो मोटरसाइकल्स के SR लाइन-अप में SR-250 मॉडल को जोड़ा है। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। SR-250 के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू होने वाली है। SR-250 भारतीय बाजार में कीवी का आठवां प्रोडक्ट है।

मोटो मोरिनी ने दिखाया इंडियन पोर्टफोलियो
मोटो मोरिनी ने अपना पूरा इंडियन पोर्टफोलियो शो केस किया। इसमें सिमेजो 6 ½ और X-Cape 650 डुओ शामिल है। सिमेजो 6 ½ एक न्यू-रेट्रो रोडस्टर है और इसे दो वर्जन स्क्रैम्बलर और रोडस्टर में पेश किया गया है। इसी तरह X-Cape 650 को भी दो वर्जन X-Cape 650 और X-Cape 650X में पेश किया गया है।

एमबीपी ने क्रूजर बाइक पेश की
मूल रूप से इटैलियन लेकिन चाइनीज ओनरशिप वाली MBP (मोटो बोलोगना पैशन) ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने दो प्रोडक्ट, M-502N नेकेड बाइक और C-1002V क्रूजर को पेश किया है। M502N में लिक्विड-कूल्ड 486cc पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 46.9hp और 45Nm की ताकत जनरेट करता है। वहीं C-1002V क्रूजर में लिक्विड-कूल्ड, 997cc वी-ट्विन इंजन दिया गया है।

हीरो की वीडा V1 प्रो और V1 प्लस भी शो केस
ऑटो एक्सपो में हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने EV ब्रांड वीडा के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा V1 प्रो और V1 प्लस को शो केस किया। हालांकि कंपनी अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च कर चुकी है।

ऑटो एक्सपो से जुड़ी दैनिक भास्कर की ये खास खबरें भी पढ़ें...

12 लाख तक की हो सकती है मारुति जिम्नी:टोयोटा लाई 2.17 करोड़ की गाड़ी; कंपनियों का फोकस SUVs पर

ऑटो एक्सपो 2023 में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और मल्टी परपज व्हीकल (MPV) का बोलबाला रहा। मारुति, टाटा, MG, किया और टोयोटा ने अपनी SUVs यहां दिखाईं। ज्यादा ध्यान खींचने वाली गाड़ियों में मारुति की जिम्नी है, जिसकी कीमत अभी तय नहीं है। ये 12 लाख तक हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...

ऑटो एक्सपो के पहले दिन 59 प्रोडक्ट पेश:मारुति से लेकर हुंडई तक फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर

ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन बुधवार को 59 प्रोडक्ट लॉन्च किए गए लेकिन दबदबा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रहा। 6 से ज्यादा कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें पेश कीं। मारुति, हुंडई, टाटा, किया, MG और BYD जैसी देशी-विदेशी कंपनियों ने करीब 15 ईवी कारें यहां दिखाईं। ये कारें 2023 से 2025 के बीच भारतीय बाजार में आ सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर...

मारुति ने लॉन्च की जिम्नी और फ्रॉन्क्स SUV, बुकिंग शुरू:जिम्नी 4 व्हील ड्राइव ऑफ रोडर, 5 डोर के साथ मिलेगी

ऑटो एक्सपो-2023 के दूसरे दिन (12 जनवरी) मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफ रोडर SUV जिम्नी को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, जिम्नी इंटरनेशनल मार्केट में काफी साल से मौजूद है। मारुति इसे पिछले पांच साल से अलग-अलग इवेंट्स में दिखाती आ रही है, लेकिन आज आखिरकार इसे लॉन्च कर दिया गया है। खास बात यह है कि लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। पढ़ृें पूरी खबर...

टाटा लाया सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन:सिंगल चार्ज में 631 KM चलेगी हुंडई आयनिक-5 EV

ऑटो एक्सपो के पहले दिन की शो स्टॉपर रही टाटा सिएरा EV कॉन्सेप्ट, जिसे कंपनी ने 22 साल बाद वापस पेश किया है। इस थ्री डोर मॉडल को कंपनी ने 1991 में लॉन्च किया था और 2000 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था। SUV के इलेक्ट्रिक अवतार में भी इसका मूल डिजाइन बरकरार रखा गया है। पढ़ें पूरी खबर...

शाहरुख खान ने लॉन्च की हुंडई Ioniq-5 EV:44.95 लाख रु की यह SUV सिंगल चार्ज में 631KM चलेगी

ऑटो एक्सपो-2023 में साउथ कोरियन कार मेकर हुंडई ने अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है। इसकी कीमत 44.95 लाख रुपए (पहले 5000 कस्टमर्स के लिए एक्स-शोरूम प्राइस) है। इस प्रीमियम EV को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने पेश किया। ये EV तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस-व्हाइट, ब्लैक और एक्सक्लूसिव मैट सिल्वर कलर में मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...

मारुति की पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV:सिंगल चार्ज में 550 KM चलेगी, एथेनॉल से चलने वाली वैगन-R भी

एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो-2023 दिल्ली में आज यानी बुधवार (11 जनवरी) को शुरू हो गया है। 'द मोटर शो' नाम से ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन आयोजित किया जा रहा है। इवेंट में सबसे पहला अट्रेक्शन मारुति सुजुकी का रहा। सस्टेनेबल मोटरिंग की दिशा में अपने कमिटमेंट को और मजबूती देने के लिए मारुति ने एक्सपो में अपनी पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV 'eVX' पेश की है। पढ़ें पूरी खबर...