तो अगर आप भी एक लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं एक ऐसा लैपटॉप जो 40,000 से कम का हो, तो आज हम आपको ऐसे ही 3 बेस्ट लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं। तो आईए जानते हैं.....
1.रेडमीबुक15 ई-लर्निंग एडिशन
सबसे पहला ऑप्शन रेडमीबुक15 ई-लर्निंग एडिशन का है। इसमें 15.6 इंच फुल HD डिस्प्ले मिलता है। लैपटॉप का डिजाइन काफी हद-तक मैकबुक जैसा ही लगता है । ये लैपटॉप परफॉर्मेंस में भी ठीक-ठाक है, अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें इंटेल का 11th जनरेशन i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB SSD दी गयी है। जो ऑफिस वर्क के लिए बढ़िया है। भारत में लॉन्च हुए शाओमी के कुछ लैपटॉप में वेबकैम ही नहीं था, लेकिन इस लैपटॉप में 720P HD वेबकैम दिया गया है, जो ऑनलाइन क्लासेस और वीडियो कॉलिंग के वक्त काफी काम आता है। इसकी कीमत 40,999 रुपए है।
2.आसुस क्रोमबुक फ्लिप C214
यदि आप लैपटॉप का कैज़ुअल इस्तेमाल जैसे वेब सर्फिंग, इंटरनेट, बिंज वॉचिंग और ईमेल के लिए कोई लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं। इसके लिए आसुस क्रोमबुक फ्लिप बेस्ट ऑप्शन होगा। इसमें 11.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो टचस्क्रीन भी है और कन्वर्टिबल भी है। जिससे इस लैपटॉप को टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आसुस क्रोमबुक फ्लिप में एक और मजेदार फीचर दिया गया है, वो है डुअल कैमरा, जो ऑनलाइन क्लासेस के लिए काफी बढ़िया है।
पर ये लैपटॉप इंटेल के सेलेरॉन प्रोसेसर पर चलता है जो प्रोसेसिंग पॉवर के हिसाब से काफी बेसिक माना जाता है, लेकिन आसुस क्रोमबुक फ्लिप गूगल के क्रोम OS पर चलता है जिसकी हार्डवेयर जरूरत उतनी ज्यादा नहीं है, तो उस लिहाज से ये बेसिक प्रोसेसर से भी कोई दिक्कत नहीं होती है। इसकी कीमत 24,999 रुपए है। इस लैपटॉप में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
3.डेल वोस्ट्रो 15 3500
डेल वोस्ट्रो में 15.6” का FHD डिस्प्ले दिया गया है। जो वीडियो देखने के लिहाज से भी काफी अच्छा है। डेल वोस्ट्रो 15 3500 में इंटेल का 11th जेनरेशन का i3 प्रोसेसर दिया गया है जो काफी अच्छा परफॉर्म करता है। इसके साथ ही 8GB रैम और 1TB साटा HDD मिल जाती है। हालांकि लैपटॉप्स में SSD मिलना काफी आम हो गया है। जिससे लैपटॉप पर सॉफ्टवेयर काफी तेजी से लोड होते है। डेल वोस्ट्रो 15 3500 की एक और अच्छी खूबी ये है कि इस लैपटॉप को खरीदते वक्त ही आप इसे कंपनी से अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते है। डेल वोस्ट्रो की कीमत 38,000 रुपए से शुरू होती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.