पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इस फेस्टिवल सीजन में आप बेस्ट माइलेज स्कूटर की तलाश कर रहे हैं, तब ये खबर आपकी मदद कर सकती है। हम यहां भारतीय बाजार के 5 ऐसे स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जिनका माइलेज 65 किलोमीटर तक है। ये स्कूटर स्टाइलिश लुक के साथ आते हैं। वहीं, इनका इंजन भी दमदार है। फेस्टिवल सेल के दौरान इन स्कूटर पर आपको डिस्काउंट या दूसरे ऑफर भी मिल सकते हैं।
1. TVS Scooty Pep+
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 53,854 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 65kmpl है। इसे दो वैरिएंट में खरीद सकते हैं। ये देश का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर भी माना जाता है। इसमें लाइट वेट फ्रेम और बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में 87.8cc का इंजन दिया है, जो 5.43PS का पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर का कुल वजन 93 किग्रा है। इसमें 10-इंच अलॉय व्हील दिए हैं।
2. TVS Scooty Zest 110
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 60,325 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 62kmpl है। इसे दो वैरिएंट में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 110cc का इंजन दिया है, जो 7.81PS का पावर और 8.80Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें LED DRLs, LED टेललैम्प, टैक्सचर फ्लोर बोर्ड, 19 लीटर का स्टोरेज बॉक्स, डुअल टोन सीट, डुअल टोन कलर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
3. TVS Jupiter
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 63,852 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 62kmpl है। इसे चार वैरिएंट और 13 कलर में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 110cc का इंजन दिया है, जो 7.4PS का पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नया BS6 इंजन दिया है, जिसकी माइलेज BS4 मॉडल की तुलना में 15% तक ज्यादा है। इसमें LED DRLs, LED टेललैम्प दिए हैं। सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज बॉक्स, डुअल टोन सीट, डुअल टोन कलर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
4. Honda Activa 6G
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 65,892 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 60kmpl है। इसे दो वैरिएंट और 6 कलर में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 110cc का इंजन दिया है, जो 7.79PS का पावर और 8.79Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें LED DRLs, LED टेललैम्प दिए हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 171mm है। गाड़ी के साथ 12 तरह की ऑप्शन एक्सेसरीज भी आती है।
5. Honda Activa 125
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 69,470 रुपए से शुरू है, वहीं माइलेज 60kmpl है। इसे तीन वैरिएंट और 4 कलर में खरीद सकते हैं। स्कूटर में 125cc का इंजन दिया है, जो 8.29PS का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें LED DRLs, LED टेललैम्प, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, पास लाइट स्विच जैसे कई फीचर्स दिए हैं। इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169mm है।
होंडा टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर
होंडा की गाड़ियों पर 2500 रुपए का पेटीएम ऑफर मिल रहा है। इसमें ग्राहक को इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीटीएच रीचार्ज, पेटीएम मॉल, फ्लाइट और फोन रीचार्ज के 5 वाउचर मिलेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ टर्म्स और कंडीशन अप्लाई होंगी। इसके साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से गाड़ी खरीदने पर 10% या अधिकतम 3000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। ऐक्सिस बैंक भी टू-व्हीलर लोन पर 2 साल की अवधि के लिए 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रही है। होंडा नवरात्रि के वक्त कोई ऑफर ला सकती है।
टीवीएस टू-व्हीलर पर फेस्टिवल ऑफर
कंपनी ने नवरात्रि दशहरा ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को 1060 रुपए का एक गिफ्ट दिया जा रहा है। ऑफर के तहत जो ग्राहक गाड़ी की बुकिंग अभी कराते हैं और नवरात्रि-दशहरे पर डिलिवरी लेते हैं उन्हें गिफ्ट मिलेगा। हालांकि, ये ऑफर डीलर की तरफ से दिया जा रहा है। ग्राहकों को गाड़ियों पर फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि इस सप्ताह गाड़ियों की कीमतें बढ़ सकती हैं, लेकिन जो ग्राहक अभी गाड़ी बुक करते हैं उन्हें उसी कीमत पर मिलेगी।
नोट: खबर में दिखाए जाने वाले ऑफर्स कंपनियों और डीलर्स से मिली जानकारी के आधार पर बताए जा रहे हैं। ये ऑफर स्टेट और जोन के हिसाब से अलग-अलग हो जाते हैं। वहीं, कोई डीलर अपनी तरफ से जो ऑफर दे रहा है जरूरी नहीं कि वो दूसरा डीलर भी दे रहा हो। नवरात्रि और दशहरे के वक्त कंपनियां नए ऑफर पेश कर सकती हैं।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः अनुकूल है। बातचीत के माध्यम से आप अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। अपनी किसी कमजोरी पर भी उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.