दुनिया के छठवें सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने सोमवार (6 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में गेट्स किशोर कुमार और मन्ना डे के क्लासिक गाने 'बाबू समझो इशारे' के साथ महिंद्रा ई-रिक्शा, ट्रियो (Treo) चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जो वायरल हो रहा है।
वीडियो में बिल गेट्स इलेक्ट्रिक ऑटो को आसानी से चलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक हिंदी गाना ''बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम" बज रहा है। इस वीडियो में ट्रियो के फीचर्स के बारे में बताया गया है।
गेट्स ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा कि इनोवेशन के लिए भारत का जुनून काफी बेहतरीन है। मैंने एक इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाया, जो 131 किमी (लगभग 81 मील) तक सफर करने और 4 लोगों को ले जाने में सक्षम है। महिंद्रा जैसी कंपनियों को परिवहन उद्योग के डी कार्बोनाइजेशन में योगदान करते देखना प्रेरणादायक है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने रेस के लिए किया इनवाइट
इसके बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट के साथ गेट्स के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "चलती का नाम बिल गेट्स की गाड़ी", बिल गेट्स को ट्रायो चलाते हुए देखकर काफी खुशी हुई। अब आपके नेक्स्ट ट्रिप का एजेंडा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ड्रैग रेस होना चाहिए, जो कि बिल गेट्स, सचिन तेंदुलकर और मेरे बीच होगा।
सचिन से मिले थे बिल गेट्स
गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट्स लगातार पोस्ट कर रहे हैं। बिल गेट्स को पिछले एक हफ्ते के अंदर देश के सबसे चर्चित चेहरों आनंद महिंद्रा और रतन टाटा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी भारत यात्रा के एक हिस्से के रूप में मिलते देखा गया है। इससे पहले गेट्स टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा और वर्तमान चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, RBI गवर्नर शक्ति कांत दास और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से भी मिले थे।
ये भी पढ़ें...
बिल गेट्स ने PM मोदी से मुलाकात की:कहा- हेल्थ और डेवलपमेंट सेक्टर में भारत की ग्रोथ को लेकर पहले से ज्यादा पॉजिटिव हूं
अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स ने शुक्रवार को भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने हेल्थ, क्लाइमेट चेंज, G20 प्रेसिडेंसी समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। इस मुलाकात के बारे में बिल गेट्स ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग ‘गेट्सनोट्स’ में लिखते हुए भारत की तारीफ की। पूरी यहां खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.