ब्लॉपंक्त BE 100 नेकबैंड ईयरफोन भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। जर्मन कंपनी के इयरफोन में LCD बैटरी इंडिकेटर के साथ रियल टाइम मॉनिटरिंग, कॉल वाइब्रेशन अलर्ट और इन-लाइन कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। BE 100 इयरफोन भी टर्बोबोल्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। ब्लॉपंक्त केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 10 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा करता है।
ब्लॉपंक्त BE 100 की कीमत 1299 रुपए
ब्लॉपंक्त के इन-ईयर नेकबैंड इयरफोन की कीमत भारत में 1,299 रुपए है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। यह नेकबैंड दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें ब्लैक और ब्लू में ऑप्शन मिलते हैं।
ईयरप्लग आपके कान में न हों तब भी मिलेगा अलर्ट
ब्लॉपंक्त BE 100 एक इन-ईयर डिजाइन को सपोर्ट करता है और एक बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए 10mm ड्राइवर, हाई-डेफिनिशन साउंड और नॉइज आइसोलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कॉल वाइब्रेशन अलर्ट फीचर फोन यूजर्स को तब भी अलर्ट करता है, जब ईयरप्लग आपके कान में न हों या फोन साइलेंट हो।
बैटरी का स्टेटस भी देख पाएंगे
नेकबैंड इयरफोन में कई इन-लाइन कंट्रोल होते हैं जिनमें कॉल का जवाब देने, रिजेक्ट करने के साथ म्यूजिक को स्विच करने का ऑप्शन भी मिलता है।ब्लॉपंक्त के BE 100 में LCD बैटरी इंडिकेटर के साथ रियल टाइम मॉनिटरिंग फीचर भी है। इससे आप नेकबैंड पर ही बैटरी का स्टेटस देख सकते हैं।
10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे का प्लेबैक
कंपनी ब्लॉपंक्त BE 100 के लिए 8 हफ्ते के एक्स्ट्रा समय के साथ 100 घंटे का प्लेटाइम का दावा करती है। नेकबैंड इयरफोन 600mAh की बैटरी के साथ आते हैं। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केबल के साथ टर्बोवोल्ट चार्जिंग की स्पीड को बढ़ा देता है और कंपनी केवल 10 मिनट की चार्जिंग के साथ 10 घंटे के प्लेबैक समय का दावा करती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.